ETV Bharat / state

PM Modi Visit Bhopal: 27 जून को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर बदली रहेंगी व्यवस्थाएं, ये है PM Modi का पूरा प्रोग्राम

author img

By

Published : Jun 23, 2023, 12:27 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी 27 जून (PM Modi Visit Bhopal) को आ रहे हैं. प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे विशेष विमान से राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में बने हेलीपैड पर उतरेंगे. वहां से सड़क मार्ग से 10:30 पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. वहां वह दोनों वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसलिए स्टेशन पर कुछ ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले गए हैं.

PM Modi Visit Bhopal
भोपाल रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन रवाना करेंगे पीएम मोदी

भोपाल। भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो स्थगित कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए सभी एजेंसी व अन्य विभाग तैयारियों में लग गए हैं. पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था में लगी एजेंसियों के साथ ही रेलवे ने भी इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. पश्चिम मध्य रेलवे के डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय लगातार रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर चल रही तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. इसके अलावा रेलवे सुरक्षा से जुड़े बड़े अधिकारी भी लगातार रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर होने वाले आयोजन की तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर सामान्य यात्रियों के लिए प्लेटफार्म नंबर 1 से एंट्री बंद रहेगी. (PM Modi Visit Bhopal)

इन ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले : इसके साथ ही कार्यक्रम को देखते हुए कई ट्रेनों के प्लेटफार्म बदले जाएंगे. छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस. पंजाब मेल, अमरकंटक, कामायनी जैसी 8 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले जाएंगे. इन गाड़ियों से सफर करने वाले लोगों को प्लेटफार्म क्रमांक 5 की ओर से एंट्री मिलेगी. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर विशेष अस्थाई ऑफिस बनाया जा रहा है. कार्यक्रम में रेल मंत्री भी उनके साथ रहेंगे.

ये खबरें भी पढ़े...

बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल : इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान वीआईपी सिटिंग व्यवस्था प्लेटफार्म नंबर एक पर रहेगी. जबकि प्लेटफार्म नंबर दो पर लगभग 3 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. दोनों वंदे भारत ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 से रवाना होंगी. भोपाल से इंदौर की ओर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना किया जाएगा, जबकि जबलपुर की ओर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 2 से भेजा जाएगा. इन दोनों ट्रेनों को रवाना करने के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे. जहां वह बूथ कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद लाल परेड ग्राउंड बने हेलीपैड से वह दोपहर लगभग 1 बजे वापस राजा भोज एयरपोर्ट जाएंगे, जहां से हुए वह जबलपुर के लिए रवाना होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.