ETV Bharat / state

पीएम ने 5.21 लाख हितग्राहियों को कराया गृह प्रेवश, कहा- साथ में लड़ने से झुक जाती है गरीबी

author img

By

Published : Mar 29, 2022, 1:01 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 1:50 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. उन्होंने मध्य प्रदेश के लोगों को गृह प्रवेशम् के लिए बधाई दी. गरीबी को लेकर कहा कि एक बार जब गरीब सशक्त होता है, तो उसमें लड़ने का हौसला आता है. एक गरीब और ईमानदार सरकार मिलकर साथ लड़ते हैं तो गरीबी झुक जाती है.

PM MODI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 5.21 लाख लाभार्थियों के गृह प्रवेशम् कार्यक्रम में भाग लिया. समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा के अन्य दिग्गज नेता शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया. उन्होंने मंच से आवास योजना के बारे में लोगों को रूबरू कराया. (pucca houses in mp)

  • पीएम आवास योजना के तहत जो घर बने हैं, उनमें से करीब-करीब दो करोड़ घरों पर मालिकाना हक महिलाओं का भी है। इस मालिकाना हक ने, घर के दूसरे आर्थिक फैसलों में भी महिलाओं की भागीदारी को मजबूत किया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/4b3oWcfGZl

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गरीब होगा सशक्तः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. उन्होंने मध्य प्रदेश के लोगों को गृह प्रवेशम् के लिए बधाई दी. गरीबी को लेकर कहा कि एक बार जब गरीब सशक्त होता है, तो उसमें लड़ने का हौसला आता है. एक गरीब और ईमानदार सरकार मिलकर साथ लड़ते हैं तो गरीबी झुक जाती है.

5.21 लाख आंकड़ा नहीं हैः पीएम मोदी ने कहा कि गरीब आवास योजना के तहत 5.21 लाख हितग्राहियों को मिल रहे घर कोई आंकड़ा नहीं है. यह भारत को गरीबी से लड़ने में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि गरीब को पक्का मकान देना कोई सरकारी योजना नहीं है. यह गरीब को गरीबी से बाहर निकालने की पहली सीढ़ी है.

इस सोच के साथ काम कर रही भाजपाः प्रधानमंत्री ने कहा कि जब गरीब की सिर पर पक्की छत होती है तो वह अपना पूरा ध्यान बच्चों की पढ़ाई पर लगा पाता है. इसी सोच के साथ भाजपा सरकार पीएम आवास योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है.

पिछली सरकार पर साधा निशानाः प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने कुछ लाख घर भी बनवाए थे, लेकिन हमारी सरकार लोगों को 2.5 करोड़ घर बना कर दे चुकी है. इनमें दो करोड़ गांवों में बनाए गए हैं. करोना के बावजूद यह काम नहीं रुका. मध्य प्रदेश में 30.5 लाख स्वीकृत घरों में से 24 लाख से ज्यादा घर अब तक बन चुके हैं. इसका सीधा लाभ बैगा जनजाति और अन्य आदिवासियों को मिला है.

घर में मौजूद हैं यह सुविधाएंः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम आवास योजना में इस बात का ध्यान रखा गया है कि जिन्हें घर मिले उन्हें जीवन की हर सुविधाएं मिलें. इसमें बिजली कनेक्शन, एलईडी बल्ब, गैस कनेक्शन और पानी की भी सुविधा है. गरीब को अब सरकारी कार्यालयों को चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे.

मध्य प्रदेश में आवासहीनों को आशियाना: बीते वर्षों में आवासहीनों को मिले आवासों पर गौर करें, तो पता चलता है कि वर्ष 2016-17 में योजना में 152 आवास पूर्ण हुए थे. वर्ष 2017-18 में छह लाख 36 हजार, वर्ष 2018-19 में छह लाख 79 हजार, वर्ष 2019-20 में दो लाख 71 हजार, वर्ष 2020-21 में दो लाख 60 हजार और वर्ष 2021-22 में पांच लाख 41 हजार से अधिक प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कराये जा चुके हैं. (prdhan mantri awas yojana mp)

2024 तक हर व्यक्ति को पक्का आवास: भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा एक अप्रैल, 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) देश में शुरू की गई. इसमें सभी पात्र बेघर परिवारों एवं कच्चे तथा जीर्ण-शीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को वर्ष 2024 तक पक्का आवास उपलब्ध कराया जायेगा. जिनमें सभी बुनियादी सुविधाएं होंगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संकल्प है कि प्रदेश का कोई भी गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा. हर व्यक्ति का अपना पक्का मकान होगा, प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2024 तक हर व्यक्ति को पक्का आवास उपलब्ध करा दिया जायेगा. (grah prvesham in mp)

आवासहीनों को प्रधानमंत्री की सौगात: 5.21 लाख हितग्राहियों को पीएम मोदी कराएंगे गृह प्रवेश, प्रदेश में अब तक बने 24 लाख मकान

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है? : 1 अप्रैल, 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत हुई थी. मध्यप्रदेश में अभी तक इस योजना में 24 लाख से अधिक घर बनाए जा चुके हैं. योजना का लक्ष्य 2024 तक सभी पात्र बेघर परिवारों एवं कच्चे और टूटे मकानों में रह रहे परिवारों के लिए पक्के घर बनवाना है.

Last Updated : Mar 29, 2022, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.