ETV Bharat / state

राजा भोज को डाकू बताने पर मो. सगीर का विरोध, कांग्रेस से बर्खास्त करने की मांग

author img

By

Published : Jun 28, 2019, 9:32 PM IST

मोहम्मद सगीर के राजा भोज को लेकर दिए गए विवादित बयान पर राजधानी भोपाल में परमार समाज ने आपत्ति जताई और राजा भोज की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया. सगीर ने राजा भोज को डाकू बताया था.

परमार समाज विरोध प्रदर्शन

भोपाल। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर के राजा भोज को लेकर दिए गए विवादित बयान पर परमार समाज ने आपत्ति जताई है. शुक्रवार को भोपाल के वीआईपी रोड पर राजा भोज की प्रतिमा के पास समाज के लोग पहुंचे और प्रदर्शन किया. इन सभी ने मोहम्मद सगीर से माफी मांगने की मांग की है.
विवादित बयान के बाद परमार समाज ने मोहम्मद सगीर के खिलाफ प्रशासन से कार्रवाई की मांग की और कांग्रेस से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए. लोगों का कहना है कि राजा भोज ने भोपाल शहर के लिए कई काम किये हैं, जिसमें बड़ा तालाब भी शामिल है. इसके बावजूद मोहम्मद सगीर का ये कहना कि राजा भोज ने भोपाल के लिए कुछ नहीं किया, वे डाकू थे.

राजा भोज को डाकू बताने पर मो. सगीर का विरोध
महापौर आलोक शर्मा ने बजट बैठक के दौरान ऐलान किया था कि नगर निगम का जो लोगो है, उसे बदलकर अब राजा भोज किया जाएगा, जिसके बाद से ही भोपाल की सियासत गरमाई हुई है. नगर निगम का लोगो बदलने को लेकर जब नेता प्रतिपक्ष सगीर से पूछा गया तो उन्होंने विवादित बयान देते हुए राजा भोज को डकैत बता दिया था, जिसके बाद से परमार समाज नाराज है. पहले नगर निगम का लोगो (प्रतीक चिह्न) नवाब शासनकाल की पहचान से जुड़े दो मछली का चिह्न है.
Intro:नगर निगम अध्यक्ष मोहम्मद सगीर के राजा भोज को लेकर दिए गए विवादित बयान पर परमार समाज ने मोहम्मद सगीर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है... शुक्रवार को भोपाल के वीआईपी रोड पर राजा भोज की प्रतिमा पर समाज के लोग पहुंचे और प्रदर्शन किया.... इन सभी ने मोहम्मद सगीर से माफी मांगने की मांग कि... साथ ही राजा भोज को लेकर दिए गए बयान पर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की और कांग्रेस पार्टी से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए....


Body:विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि राजा भोज ने भोपाल शहर के लिए कई काम करे है... जिसमें बड़ा तालाब भी शामिल है इसके बावजूद मोहम्मद सगीर का ये कहना कि राजा भोज ने भोपाल के लिए कुछ नहीं किया राजा भोज डाकू है.... साथ ही प्रदर्शनकारियों ने मोहम्मद सगीर पर ओछी राजनीति करने के आरोप लगाए....


Conclusion:गौरतलब है कि महापौर आलोक शर्मा ने बजट बैठक के दौरान ऐलान किया था कि नगर निगम का जो मोनो है उसे बदलकर अब राजा भोज किया जाएगा... जिसके बाद से ही भोपाल की सियासत गरमाई हुई है नगर निगम का मोनो बदलने को लेकर जब नेता प्रतिपक्ष सगीर से पूछा गया था तो उन्होंने विवादित बयान देते हुए राजा भोज को डकैत कहा था जिसके बाद से परमार समाज नाराज है... पहले नगर निगम का मोनो नवाब शासनकाल की पहचान से जुड़े दो मछली का चिन्ह था...

बाइट, प्रदर्शनकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.