ETV Bharat / state

CM शिवराज सिंह चौहान ने पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ लगाया पौधा, कथावाचक बोले- पर्यावरण संरक्षण के लिए यह जरूरी

author img

By

Published : Jun 14, 2023, 2:03 PM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ पौधारोपण किया, इस दौरान उन्होंने पौधा लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया.

pandit pradeep mishra planted sapling with cm
Etv Bharat

भोपाल। शहर के करोद क्षेत्र में पंडित प्रदीप मिश्रा की 5 दिवसीय शिव महापुराण कथा चल रही है, ऐसे में सुबह ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एमएलए रेस्ट हाउस के वीआईपी गेस्ट हाउस में पहुंचे, जहां प्रदीप मिश्रा ठहरे हुए हैं. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनसे मुलाकात की, इसके बाद मुख्यमंत्री अपने साथ ही पंडित प्रदीप मिश्रा को स्मार्ट सिटी स्थित पार्क में लेकर पहुंचे, यहां उन्होंने पौधारोपण किया. इस दौरान कथावाचक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए यह(पौधारोपण) करना जरूरी है.

  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj के साथ आज प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने नियमित पौधरोपण में शामिल होकर आंवला, खिरनी और नीम के पौधे लगाए।

    इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं और पर्यावरण प्रेमियों ने भी पौधरोपण किया। pic.twitter.com/8hxgZm8Ikw

    — Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पंडित प्रदीप मिश्रा से इसलिए मिलने पहुंचे सीएम: दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सोमवार यानी 12 जून को कथा में जाना था, लेकिन मुख्यमंत्री को कटनी से ही आने में समय लग गया था, जिस वजह से वह सोमवार को कथा में नहीं जा पाए और सोमवार को ही सतपुड़ा भवन में भीषण आग भी लग गई, जो मंगलवार तक भी जारी रही, इस वजह से मुख्यमंत्री व्यवस्थाओं के चलते मंगलवार को भी कथा में नहीं पहुंचे. ऐसे में आज बुधवार को खुद मुख्यमंत्री पंडित प्रदीप मिश्रा से मिलने रेस्ट हाउस पहुंचे थे, जहां प्रदीप मिश्रा रुके हैं. इसके बाद सीएम उन्हें अपने साथ लेकर पौधारोपण करने पहुंचे.

  • प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी से आज भोपाल में भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

    पंडित जी द्वारा करोंद में शिव महापुराण कथा का वाचन किया जा रहा है, जिसका आज अंतिम दिन है। आप सभी श्रद्धालु कथा का श्रवण करने के साथ ही उसे अपने जीवन में अवश्य आत्मसात करें।

    ।।हर-हर… pic.twitter.com/3QHi3OXUoJ

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पर्यावरण संरक्षण आज के समय की आवश्यकता: पौधारोपण के बाद प्रदीप मिश्रा ने कहा कि "पर्यावरण संरक्षण आज के समय की आवश्यकता है, जिस तरह हमें जीने के लिए भोजन की आवश्यकता होती है, उसी तरह बेहतर ऑक्सीजन की भी हमें आवश्यकता होती है और इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाने की जरूरत है. इससे जब वह पौधे आगे चलकर बड़े वृक्ष बनेंगे तो हमें शुद्ध वायु प्रदान करेंगे.

Read More:

आज कथा का अंतिम दिन: भोपाल के पीपल्स मॉल के पीछे चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आज अंतिम दिन है, पांच दिवसीय इस कथा का आज समापन होगा. कथा में प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण के साथ ही लोगों को कई सलाह और ज्ञान की बातें भी बताया करते हैं. आपको बता दें कि 5 दिवसीय इस शिव महापुराण कथा के लिए 200 एकड़ क्षेत्र में बड़े-बड़े डूम के साथ अतिरिक्त पंडाल लगाए गए हैं, जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु रोज कथा का श्रवण करते हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कथा का रसपान कराते हैं, इस दौरान पूरा का पूरा माहौल भक्तिमय नजर आता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.