ETV Bharat / state

केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाने में मध्यप्रदेश निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिकाः सुरेश पचौरी

author img

By

Published : Apr 26, 2019, 11:13 PM IST

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

सुरेश पचौरी, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में चुनाव प्रबंधन के खिलाड़ी माने जाने वाले सुरेश पचौरी इन दिनों पीसीसी में कांग्रेस वाररूम में लगातार सक्रिय रहते हैं. एआईसीसी ने उन्हें मध्यप्रदेश के लोकसभा चुनाव की कमान सौंपी है. पहले भी प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए सुरेश पचौरी ने 2009 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस को 12 सीटें दिलाकर यूपीए 2 सरकार बनाने में अहम योगदान दिया था.


इस बार फिर कांग्रेस के आला अधिकारियों ने मध्यप्रदेश की कमान उनके हाथ में दी हैं. लोकसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीतियों को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता कपिल तिवारी ने सुरेश पचौरी से खास बातचीत की है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में सुरेश पचौरी का कहना है कि यूपीए 2 की तरह मध्यप्रदेश इस बार भी केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनवाने के लिए अहम योगदान देगा.

सुरेश पचौरी, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस


उन्होंने बताया कि जो फीडबैक प्रदेश के लोकसभा क्षेत्रों से फीडबैक मिल रहा है, उससे हमें भरोसा है कि केंद्र में बनने जा रही कांग्रेस की सरकार में मध्यप्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान होगा. इसके साथ ही सुरेश पचौरी का कहना है कि हमारे नेता राहुल गांधी का कार्यक्रम शहडोल और जबलपुर में हो चुका है और उनके दौरे से कांग्रेस के पक्ष में बेहतर माहौल बना है.


सुरेश पचौरी ने बताया कि एक बार फिर 30 अप्रैल को राहुल गांधी बुंदेलखंड के दौरे पर आने वाले हैं. विकास के मुद्दों की जगह आतंकवाद, राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों को लेकर सुरेश पचौरी का कहना है कि जिसने 5 साल तक राज किया, उस पार्टी के पास अपना बताने के लिए कुछ भी नहीं है. इसलिए जनता को भटकाने का काम किया जा रहा है, लेकिन जनता समझदार है और अब की बार उनके झांसे में आने वाली नहीं है.

Intro:भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में चुनाव प्रबंधन के खिलाड़ी माने जाने वाले सुरेश पचौरी इन दिनों पीसीसी में कांग्रेस वाररूम में लगातार सक्रिय रहते हैं। एआईसीसी ने उन्हें मध्यप्रदेश के लोकसभा चुनाव की कमान सौंपी है। पहले भी प्रदेशअध्यक्ष रहते हुए सुरेश पचौरी ने 2009 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस को 12 सीटें दिलाकर यूपीए 2 सरकार बनाने में अहम योगदान दिया था। इस बार कमान उनके हाथ में हैं। हमारे संवाददाता कपिल तिवारी ने सुरेश पचौरी से खास बातचीत की।


Body:ईटीवी भारत से खास बातचीत में सुरेश पचौरी का कहना है कि यूपीए-2 की तरह मध्यप्रदेश श इस बार भी केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए अहम योगदान देगा। हमें जो प्रदेश के लोकसभा क्षेत्रों से फीडबैक मिल रहा है।उससे हमें भरोसा है कि केंद्र में बनने जा रही कांग्रेस की सरकार में मध्यप्रदेश का योगदान होगा। वहीं उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी का कार्यक्रम शहडोल और जबलपुर में हो चुका है और उनके दौरे से कांग्रेस के पक्ष में बेहतर माहौल बना है। एक बार फिर 30 अप्रैल को राहुल गांधी बुंदेलखंड के दौरे पर आने वाले हैं। विकास के मुद्दों की जगह आतंकवाद, राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों को लेकर सुरेश पचौरी का कहना है कि जिस 5 साल तक राज किया उस पार्टी के पास के पास अपना बताने के लिए कुछ भी नहीं है।इसलिए जनता को भटकाने का काम किया जा रहा है। लेकिन जनता समझदार है और अब की बार उनके झांसे में आने वाली नहीं है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.