ETV Bharat / state

एक गांव एक झंडा अभियान: राम मंदिर छोड़ अब राष्ट्रवाद के नाम पर BJP मांगेगी वोट ! चल रही जोर शोर से ट्रेनिंग

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 9:19 AM IST

Updated : Aug 25, 2021, 9:36 AM IST

बीजेपी ने जनता की उम्मीदों पर राष्ट्रवाद का कफन (Shroud of Nationalism) डाल दिया है, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव (Next Assembly Elections) व लोकसभा चुनाव (General Election 2024 ) में राष्ट्रवाद के अलावा कोई मुद्दा बात करने के लिए बचे ही नहीं क्योंकि अब राम मंदिर का मामला भी खत्म हो चुका है, अब बीजेपी के पास कोई मुकम्मल मुद्दा नहीं है, जोकि जन समूह को उसकी तरफ मोड़ सके, ऐसे में बीजेपी के पास सबसे मुफीद राष्टवाद की टिकिया (BJP Pills of Nationalism) है, जिसके खाने से सारे मुद्दे गधे के सिर पर सींग की तरह गायब हो जाएंगे.

BJP nationalism
राम मंदिर नहीं अब राष्ट्रवाद के नाम पर बीजेपी जनता से मांगेगी वोट

भोपाल। राम मंदिर (Ram Temple) नहीं अब राष्ट्रवाद (BJP Nationalism) के नाम पर बीजेपी वोट (Vote) मांगने की तैयारी में है. राम मंदिर (Ram Temple) के मुद्दे पर सत्ता की कुर्सी तक पहुंची बीजेपी अब राष्ट्रवाद को लेकर लोगों के बीच जाएगी, बीजेपी ये बताने की कोशिश करेगी कि वह राष्ट्रवादी पार्टी है और यदि आप भी राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाना चाहते हैं तो आप भाजपा को वोट दीजिए. बढ़ती महंगाई (Inflation), पेट्रोल-डीजल के दाम (Diesel Petrol Price) से जनता परेशान है, इन सबसे ध्यान हटाने की नई रणनीति बीजेपी तैयार कर ली है.

Love Jihad: ऋषभ बन शौकत ने एक साल तक किया यौन शोषण, शादी के लिए दबाव डाला तो बोला मेरा निकाह हो चुका है, एक बच्चा भी है

महंगाई-बेरोजगारी से ध्यान भटकाने की कोशिश

देश की जनता महंगाई से जूझ रही है, लोगों की जेब लगातार खाली हो रही है, लेकिन बीजेपी इस मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है और वह राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ा कर उनसे वोट मांगेगी, ये तैयारी बीजेपी में अंदरूनी स्तर पर होने लगी है, पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवादी सोच का अलख जगाने के लिए कार्यक्रम भी शुरु कर दी है, बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाने के साथ-साथ यह ट्रेनिंग भी दी है कि किस तरह से जनता में राष्ट्र भावना का अलख जगे और पार्टी को वोट दें

राम नहीं अब राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाएगी बीजेपी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) पहले से ही राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाते हुए राष्ट्र भावना लोगों के मन में जगाने की कोशिश करता रहा है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (All India Student Council) जोकि संघ (RSS) की एक शाखा है, उसने भी 15 अगस्त से जो अभियान शुरू किया है, वह 15 अगस्त 2022 चलेगा, जिसके तहत एक गांव एक झंडा अभियान चलाया है जोकि लगातार चलता रहेगा, इसके बाद राष्ट्रवादी सोच के कार्यक्रमों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएगी.

राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों को छल रही बीजेपी

राष्ट्रवाद के एजेंडे पर बीजेपी लोगों के बीच जा रही है, उसे भी लगता है कि लगातार महंगाई की मार से जनता नाराज है और इस मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए वह लोगों को राष्ट्रवाद से जोड़ना चाहती है, जिससे जनता महंगाई के साथ-साथ जो एंटी इनकंबेंसी फैक्टर है, उनको भूलकर बीजेपी के साथ आ जायें, लेकिन बीजेपी जिस तरह सोशल मीडिया या फिर लोगों के बीच जाकर राष्ट्रवाद का राग गा रही है, उससे कांग्रेस चिंतित है और यही वजह है कि वह हमलावर है, कांग्रेस बता रही है कि राष्ट्रवाद के नाम पर बीजेपी ने सिर्फ लोगों को छला है, कोरोना में जो वादे किए थे, उसमें से सब पर राष्ट्रवाद का कफन चढ़ा दिया है.

कांग्रेस के प्रति निगेटिव फीडबैक दे रही बीजेपी

बीजेपी के कार्यकर्ता गांव-गांव शहर-शहर जाकर पहले राम मंदिर के नाम पर लोगों को एकजुट कर वोट मांगते दिखे और अब राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों को एकजुट करने की कोशिश बीजेपी कर रही है, जिससे वोट बैंक उसके पक्ष में आ सके. हाल ही में देखा गया, जैसे दिग्विजय सिंह या फिर कांग्रेस के अन्य नेताओं को यह बताया जाता है कि राष्ट्र को जोड़ने की बजाय तोड़ने का काम कर रहे हैं, ऐसे लोग राष्ट्र का विघटन करने में लगे हैं.

Last Updated : Aug 25, 2021, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.