ETV Bharat / state

हे भगवान ये कैसा कलयुग! 'कृष्ण' ने RTI के जरिए मांगी 'रुक्मणी' की जानकारी, जानें कब सुनी जाएगी 'बंसीवाले' की अपील

author img

By

Published : Dec 28, 2021, 2:35 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 5:07 PM IST

महाभारत में श्रीकृष्ण का रोल निभाने वाले नीतीश भारद्वाज और उनकी IAS पत्नी स्मिता भारद्वाज के बीच का विवाद RTI के जरिए सवाल जवाब तक जा पहुंचा है. स्क्रीन वाले कृष्ण ने MP कैडर की अपनी IAS पत्नी स्मिता की जॉब से जुड़ी जानकारी मध्य प्रदेश सरकार से मांगी है. जानिए क्या है दौनों के बीच का पूरा विवाद और क्यों आ गई ये नौबत. (Nitish Bhardwaj IAS Smita Bhardwan Dispute)

Nitish Bhardwaj character of shri krishna in mahabharat serial demanded ex wife ias smita information through RTI
कृष्ण ने RTI के जरिए मांगी 'रुकमणि' की जानकारी

भोपाल। चर्चित धार्मिक सीरियल महाभारत में कृष्ण की भूमिका निभाने वाले नीतीश भारद्वाज ने अपनी पत्नी स्मिता भारद्वाज की 'सेवा' की जानकारी मांगी है. उन्होंने यह जानकारी RTI के जरिए मांगी है. नीतीश भारद्वाज की पत्नी स्मिता भारद्वाज मध्य प्रदेश कैडर की 1992 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. जिनके बारे में नितीश भारद्वाज ने (Nitish Bhardwaj demanded ex wife ias smita information through RTI) उनके पे स्केल, चयन कैसा हुआ जैसी जानकारी (Nitish Bhardwaj character of shri krishna in mahabharat serial) मांगी है. इसके लिए उन्होंने पूर्व में केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी के यहां आवेदन लगाया था जिसे राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा गया था. विभाग की तरफ से जानकारी न मिलने पर, नीतीश ने फिर से आईटीआई के जरिए राज्य सूचना आयोग में अपील की है, जिस पर अगले साल जनवरी में सुनवाई होगी.

Nitish Bhardwaj character of shri krishna in mahabharat serial demanded ex wife ias smita information through RTI
वल्लभ भवन

एमपी 2021: सुर्खियों में रहे ये कानून! विरोध के बावजूद अमल में आये ये कानून, कई संशोधन भी हुए

DOPT से नहीं मिली जानकारी तो RTI का लिया सहारा

सीरियल महाभारत में कृष्ण की भूमिका निभाकर चर्चित हुए नितीश भारद्वाज ने 20 जनवरी 2020 को भारत सरकार के डीओपीटी के केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी के यहां आवेदन लगाया था, जिसमें उन्होंने स्मिता भारद्वाज की सर्विस से जुड़ी कई जानकारी मांगी थी. मसलन स्मिता भारद्वाज का चयन ओपन कैटेगरी में हुआ अथवा किसी आरक्षित कैटेगरी में, यदि आरक्षित कैटेगरी में चयन हुआ है तो उसकी जानकारी, इसके अलावा स्मिता का मासिक वेतन, पे स्केल ग्रॉस सेलरी और सातवें वेतनमान के अनुसार कितनी सेलरी, वीआरएस लेती हैं तो उन्हें हर महीने कितनी ग्रॉस पेंशन मिलेगी. स्मिता ने केंद्र सरकार या विदेश में प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए क्या कोई आवेदन दिया है. यदि हां तो उसका विवरण, उनकी मौजूदा रैंक क्या है? 1992 बैच के आईएएस अफसरों की प्रमोशन सूची में स्मिता के उस प्रमोशन संबंधी सूची, जिसमें उनकी रैंक जॉइंट सेक्रेटरी अथवा इससे उच्च हो उसकी कॉपी.

जानकारी नहीं मिली तो की द्वितीय अपील

20 जनवरी 2020 को नितीश भारद्वाज ने भारत सरकार के लोक सूचना अधिकारी के यहां आवेदन लगाया था, केंद्र सरकार ने पत्र को मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया था, लेकिन मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग से लंबे समय तक जानकारी नहीं दी गई, जिस पर नितीश भारद्वाज ने राज्य सूचना आयोग में द्वितीय अपील की है, इसको लेकर अगले माह सुनवाई हो सकती है. 1992 बैच की आईएएस अफसर स्मिता भारद्वाज मध्यप्रदेश में कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की प्रमुख सचिव हैं.

नीतीश भारद्वाज ने की हैं दो शादी, Nitish Bhardwaj’s Wedding
नीतीश भारद्वाज ने दो शादियां (Nitish Bhardwaj Marriage) की है. उन्होंने पहली शादी 27 दिसंबर 1991 को मोनीषा पाटिल से की थी. साल 2005 में नीतीश और मोनिषा का तलाक हो गया. नीतीश पुणे में स्मिता गेट (एमपी कैडर की IAS अधिकारी) से मिले. बाद में (Nitish Bhardwaj Marriage) 2009 में स्मिता के साथ दूसरी शादी कर ली. पहली पत्नी मोनिशा पाटिल के साथ नीतीश का एक बेटा और एक बेटी है. उनके दोनों बच्चे लंदन में मोनिशा के साथ ही रहते हैं. स्मिता -नीतीश की दो जुड़वाँ बेटियाँ देवयानी और शिवरंजनी हैं.

Last Updated : Dec 28, 2021, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.