ETV Bharat / state

आज से भोपाल में नाइट सफारी की शुरुआत, वनमंत्री करेंगे शुभारंभ

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 8:31 AM IST

वनमंत्री कुंवर विजय शाह आज भोपाल के वन विहार में नाइट सफारी की शुरुआत करेंगे.

Night safari will begin in Van Vihar Bhopal from today
वन विहार रात्रि सफारी आज से शुरू

भोपाल: अब वन विहार में रात को भी सफारी का आंनद सैलानी ले सकेंगे. इसकी शुरूआत वन विहार आज से करने जा रहा है. लंबे समय से लंबित पड़े प्रोजेक्ट को अब पूरा किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब इसकी शुरूआत वन विहार करेगा.

प्रथम रात्रि सफारी का वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में प्रारंभ

शिवराज सिंह चौहान और वन मंत्री विजय शाह द्वारा भ्रमण के दौरान आम जनता के लिए वन विहार में रात्रि सफारी प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये थे. जिसके बाद से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी.

वनमंत्री करेंगे नाइट सफारी की शुरुआत

वन विभाग द्वारा गुरुवार से वन विहार में सूर्यास्त के बाद शाम को चार घंटे के लिए रात्रि सफारी प्रारंभ की जा जाएगी. रात्रि सफारी का शुभारंभ 4 मार्च को सायंकाल 7.00 बजे वनमंत्री कुंवर विजय शाह करेंगे. इसके बाद पर्यटक नाइट सफारी का आंनद उठा सकेंगे, शुभारंभ के समय कई अधिकारी भी मौके में मौजूद रहेंगे. यह सफारी शाम 7 से रात 10 बजे तक होगी. आम पर्यटकों के लिए शाम साढ़े छह बजे ही वन विहार बंद हो जाएगा.

नाइट सफारी का क्या रहेगा टिकट ?

  • जिनकी उम्र 16 साल से ज्यादा है उनको 200 रुपए देने होंगे
  • 5 से 16 साल तक के बच्चों के लिए मात्र 100 रुपए का चार्ज
  • 5 से कम उम्र वाले बच्चों के लिए नि:शुल्क

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी शुरू, पर्यटक उठा रहे हैं लुत्फ

बांधवगढ़ में शुरु हो चुकी है नाइट सफारी

बांधवगढ़ में दिसंबर महीने में ही नाइट सफारी शुरू हो चुकी थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौान इसकी घोषणा कर चुके थे. जिसके तहत नया बफर जोन और नाइट सफारी शुरू की गई है. प्रयास रहेगा कि स्थानीय युवकों को रोजगार के नए अवसर मिले, साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने नया विकल्प मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.