ETV Bharat / state

Mp में कोरोना की दूसरी लहर, जानिए 5 शहरों में आज से नाइट कर्फ्यू के पीछे का असल कारण

author img

By

Published : Nov 21, 2020, 1:54 AM IST

Updated : Nov 21, 2020, 10:02 AM IST

मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने भोपाल सहित 5 शहरों में आज से नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. इन शहरों में 21 नंवबर की रात से नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. एक दिन में रिकॉर्ड 1500 मरीज मिलने के बाद सरकार ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक एमपी के हॉटस्पाट माने जा रहे शहरों में कई तरह की पाबंदियां रहेंगी. जानिए रात्रि कर्फ्यू के पीछे की असल कहानी.

concept image
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पिछले कुछ दिनों में कोरोना के सेकंड़ वेव को लेकर कयास थे कि एमपी में संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार लॉकडाउन का सहारा ले सकती है. लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इन अटकलों पर विराम लगाया. कोरोना की दूसरी लहर में मध्यप्रदेश में सिर्फ एक दिन में 1,528 नए मामले आने के बाद नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया गया. पिछले पांच दिनों पर नजर दौड़ाई जाए तो कोरोना के नए केसेस ने रफ्तार पकड़ी है. 597, 922, 1209, 1363, 1528, इन आंकड़ों को देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि निश्चित तौर पर प्रदेश में कोरोना का साया फिर से मंडरा रहा है.

  • मेरे भाइयों-बहनों, बेटे-बेटियों, हमारे देश के कई राज्यों में #COVID19 फिर से तेजी से फैल रहा है। अपने प्रदेश के कुछ जिलों में इस सप्ताह तेजी से पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ी है। याद रखिये, अभी तुरंत सावधान नहीं हुए तो कोरोना हम सबको संकट में डाल देगा। pic.twitter.com/EegN5lmzMf

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सावधानी और दिशा निर्देशों का पालन करें- सीएम

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक में कहा, कोरोना अभी गया नहीं है. मौसम बदलते समय ये चुनौती और बड़ी हो सकती है, इसलिए सावधानी बरतें और दिशा निर्देशों का पालन करें. सीएम शिवराज ने कहा कि, लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जाए और इसका पालन ना करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश में अभी स्कूल और कॉलेज नहीं खोले जाएंगे. समीक्षा बैठक में सीएम ने निर्देश दिया कि, जहां पांच फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट हैं, वहां नाइट कर्फ्यू लगाया जाए.

पांच जिलों में नाइट कर्फ्यू

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मेरे भाइयों-बहनों, बेटे-बेटियों, हमारे देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस फिर से तेजी से फैल रहा है. अपने प्रदेश के कुछ जिलों में इस सप्ताह तेजी से पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ी है. सीएम शिवराज ने कहा कि याद रखिये, अभी तुरंत सावधान नहीं हुए तो कोरोना हम सबको संकट में डाल देगा. मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचने के लिए प्रदेशवासियों से प्रार्थना करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहे. क्योंकि सावधानी में ही सुरक्षा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के पांच जिलों में तेजी से कोरोना के केस बढ़े हैं. जिसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा में मामले ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इसलिए राज्य सरकार ने फैसला किया है कि 21 नवंबर की रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू इन शहरों में लगाया जाएगा. सीएम ने कहा कि जब तक कोरोना के मामले कम नहीं होते हैं तब तक यह कर्फ्यू जारी रहेगा.

कर्फ्यू वाले 5 जिलों में कोरोना की स्थिति

भोपाल में कोरोना के केस इंदौर से ज्यादा निकल रहे हैं. शुक्रवार को इंदौर में 313 कोरोना के मरीज सामने आए, जबकि भोपाल में 378 कोरोना संक्रमित मिले है. वहीं राजधानी में कोरोना के 28738 हो गए हैं. शुक्रवार को भोपाल में कोरोना से एक मरीज की मौत की खबर सामने आई है. जहां कुल 503 कोरोना मरीज अब तक अपनी जान गवां चुके हैं. फिलहाल भोपाल में 2041 मामले एक्टिव है.

इंदौर में शुक्रवार को 313 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 36,623 हो गई है. इंदौर में शुक्रवार को चार कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, अब तक जिले में 726 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 148 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिलेभर में अब तक 33,573 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2,324 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

ग्वालियर में शुक्रवार को कोरोना के 96 नये मामले सामनो आए. इस प्रकार ग्वालियर में 13714 मामले हो चुके हैं. हालांकि ग्वालियर में शुक्रवार को किसी भी मरीज की मौत की खबर सामने नहीं आई है. लेकिन 172 मरीजज अपनी जान से हाथ धो बैठे है. ग्वालियर जिले में एक्टिव केस 745 है.

रतलाम जिले में कोरोना के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज ने जिन पांच जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. उसमें रतलाम भी शामिल है. रतलाम में कोरोना संक्रमण के कुल 76 मामले सामने आए हैं. इस प्रकार में रतलाम में अब तक कोरोना के कुल 3076 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं रतलाम जिल में अब तक 62 मरीज अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं.

मुख्यमंत्री ने चार जिलों के साथ साथ विदिशा में भी नाइट कर्फ्यू लगाने की बात कही है. विदिशा में कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. हालांकि विदिशा में इन चार जिलों के मुकाबले कोरोना के केस कम है लेकिन यहां भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसके कारण यहां भी नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा.

मालवाहक ट्रकों की जारी रहेगी आवाजाही

सीएम ने साफ किया कि रात्रिकालीन कर्फ्यू में मालवाहक ट्रकों की आवाजाही जारी रहेगी. साथ ही फैक्ट्रियों में काम करने वाले कामगार फैक्ट्री जा सकेंगे. पढ़ाई को लेकर सीएम कहा कि इस वक्त कक्षा एक से लेकर आठ तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं 9 से लेकर 12 तक के छात्र विभाग के निर्देशों के अनुसार ही गाइडेंस के लिए कॉलेज जा सकेंगे. इसके साथ ही कॉलेजों को राज्य सरकार ने बंद रखने का निर्णय लिया है. केवल छात्र मागदर्शन के लिए छात्र जा सकेगे.

राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों 21 नवंबर को crisis management ग्रुप की बैठक करने का निर्णय लिया है. सभी जिले के कलेक्टर इन बैठकों को आयोजित करेंगे. crisis management ग्रुप यह तय करेगा कि किसी सामाजिक कार्यक्रम और शादियों में कितने लोग शामिल होंगे. सरकार यह भी फैसला crisis management ग्रुप पर छोड़ रही है कि यदि कहीं किसी मोहल्ले या कॉलोनी में तेजी से कोरोना संक्रमण फैलता है. तो वह मोहल्ले या कॉलोनी कॉन्टोमेंट जोन घोषित किया जा सकेगा और वहां से आना जाना संभव नहीं हो सकेगा. सरकार अपनी ओर से हरसंभव प्रयास करेगी. अंत में सीएम ने कहा कि वह प्रदेश के सभी लोगों से अपील करते हैं कि सभी लोग कोरोना गाइइलाइन को फोलो करे.

Last Updated : Nov 21, 2020, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.