ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

author img

By

Published : Nov 4, 2020, 6:51 AM IST

04 नवंबर की बड़ी खबरें, देश- दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियां हैं.

NEWS TODAY
न्यूज टूडे

भारतीय वायुसेना को आज मिलेंगे तीन और राफेल फाइटर जेट

भारतीय वायुसेना को बुधवार को तीन और राफेल लड़ाकू विमान मिल जाएंगे. तीनों राफेल विमान फ्रांस से उड़ान भरने के बाद शाम को अंबाला एयरबेस पर लैंड करेंगे. इन तीन विमानों की लैंडिंग के साथ ही भारत में राफेल लड़ाकू विमानों की संख्या 8 हो जाएगी.

NEWS TODAY
आज भारतीय वायुसेना को मिलेंगे तीन और राफेल

आज से नेपाल दौरे पर थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे

थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे बुधवार से नेपाल के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जिसका मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच सीमा विवाद के साथ तनावपूर्ण हुए सामरिक संबंधों में पुन: सामंजस्य स्थापित करना है.

NEWS TODAY
नेपाल दौरे पर सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे

बिहार दौरे पर राहुल गांधी

मधेपुरा जिले के बिहारगंज और अररिया में रैलियों को संबोधित करने के लिए राहुल गांधी आज फिर से बिहार का दौरा करेंगे. दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव की बेटी सुभासिनी यादव के पक्ष में मतदान करने के लिए जनता से अपील करेंगे.

NEWS TODAY
बिहार दौरे पर राहुल गांधी

आज से दिल्ली में ऑड-ईवन लागू

बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के मकसद से राजधानी दिल्ली में आज से 15 नवंबर तक के लिए ऑड-ईवन लागू हो गया है. जहरीली हो चुकी दिल्ली की हवा में सुधार लाने के लिए केजरीवाल सरकार ने ये फैसला लिया है.

NEWS TODAY
प्रदूषण कम करने के लिए आज से ऑड-ईवन लागू

केंद्र सरकार के विरोध में पंजाब के सीएम आज देंगे धरना

पंजाब सरकार ने बिजली कटौती को लेकर केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज सुबह राजघाट पर धरना देंगे. अमरिंदर अपनी सरकार के मंत्री और विधायकों के साथ दिल्ली में बापू के समाधि स्थल राजघाट पर धरना देंगे.

NEWS TODAY
कैप्टन अमरिंदर केंद्र सरकार के विरोध में आज देंगे धरना

आज मनाया जाएगा करवाचौथ का त्योहार

आज देशभर में मनाया जाएगा करवाचौथ का त्योहार. पत्नियां अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए ये व्रत रखती हैं. करवाचौथ के चलते बाजारों में भी रौनक है.

NEWS TODAY
आज मनाया जाएगा करवाचौथ का त्योहार

उज्जैन दौरे पर राज्यमंत्री इंदर सिंह

स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार आज उज्जैन के दौरे पर रहेंगे. सुबह 10 बजे भोपाल से प्रस्थान करके, दोपहर एक बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे. दोपहर 2 बजे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे. शाम 6 बजे परमार शुजालपुर के लिए रवाना होंगे.

NEWS TODAY
उज्जैन दौरे पर राज्यमंत्री इंदर सिंह

आज दिल्ली दौरे पर मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा

मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा आज से दो दिन के लिए दिल्ली, जबलपुर,सतना और कटनी के दौरे पर रहेंगे. आज सुबह दिल्ली प्रस्थान करेंगे. जहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

NEWS TODAY
आज दिल्ली दौरे पर मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा

आज से नाट्य विद्यालय की अंतिम चयन कार्यशाला होगी आयोजित

मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय की अंतिम चयन कार्यशाला बुधवार से रवींद्र भवन में आयोजित की जा रही है. सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली यह कार्यशाला सात नवंबर तक चलेगी, जिसके माध्यम से चयन विशेषज्ञों द्वारा नाट्य विद्यालय में एक वर्षीय प्रशिक्षण हेतु 26 प्रतिभागियों का चयन सत्र 2020-21 के लिए किया जाएगा.

NEWS TODAY
आज से नाट्य विद्यालय की अंतिम चयन कार्यशाला होगी आयोजित

राजस्थान गुर्जर आंदोलन के चलते आज नहीं चलेगी कोटा स्पेशल ट्रेन

राजस्थान में हो रहे गुर्जर आंदोलन का सीधा असर पर रेलवे पर पड़ा रहा है. रेलवे ने एहतियात के तौर पर आज 02059/02060 कोटा-हजरत निजामुद्दीन-कोटा स्पेशल ट्रेन को रद कर दिया गया है.

NEWS TODAY
आज नहीं चलेगी कोटा स्पेशल ट्रेन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.