ETV Bharat / state

New Rules from 1st April: हो जाएं तैयार, आज से बदल जाएंगे ये नियम

author img

By

Published : Mar 29, 2023, 11:15 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 6:09 AM IST

अप्रैल महीने से कई बड़े बदलाव हो रहे हैं. इन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि इनसे आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा. जानकारी नहीं होने के कारण आपको परेशानी हो सकती है.

new rule from 1 april 2023
1 अप्रैल 2023 से नया नियम

भोपाल। भारत में 1 अप्रैल से कई बदलाव होने जा रहे हैं, अगर इसके बारे में आप अपडेट नहीं होंगे तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. 1 अप्रैल से शेयर बाजार, इनकम टैक्स, सहित कई नियम बदल रहे हैं. पैन-आधार कार्ड की लिंकिंग की डेडलाइन 31 मार्च को खत्म हो रही है. 1 अप्रैल के बाद बिना लिंक हुआ पैनकार्ड इनएक्टिव हो सकता है. गाड़ियों के दाम भी बढ़ सकते हैं. इनमें से कुछ महत्वपूर्ण नियम आप भी जान लें, इसका असर आप पर भी पड़ेगा.

ट्रैफिक नियमों में बदलाव: 1 अप्रैल से भारत में ट्रैफिक नियमों में कुछ बदलाव होने जा रहे हैं. यातायात नियमों के उल्लंघन पर जानकारी के लिए तत्काल संदेश भेजा जाएगा. इसके अलावा गाड़ियों की सुरक्षा के लिए स्पीड गवर्नर लगाने की जानकारी भी दी गई है. अब सड़क पर रोड सेंसर्स और ट्रैफिक कैमरे लगे होंगे, जो यातायात को नियंत्रित करने में मदद करेंगे. ये नए नियम वाहनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए लागू हो रहे हैं. अप्रैल महीने की शुरुआत होने के साथ ही गाड़ी खरीदना महंगा पड़ सकता है.

MUST READ:

नई टैक्स व्यवस्था: केंद्र सरकार ने बैंक खातों में ब्याज दरों को बढ़ाने के लिए नया नियम लागू किया है. 1 अप्रैल से नई टैक्स व्यवस्था लागू होगी. जिसके तहत 7 लाख रुपए तक की आय पर टैक्स छूट पा सकते हैं और अगर पुरानी कर व्यवस्था से टैक्स भरते हैं तो ये लाभ नहीं मिलेगा. यह नियम 1 अप्रैल से लागू होगा.

गैस सिलिंडर: प्रत्येक महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस के दामों में बदलाव किया जाता है. 1 अप्रैल से इनके दाम बढ़ सकते हैं.

बैंकिंग नियमों में बदलाव: बैंकिंग सेवाओं के लिए नए नियम लागू होंगे. इनमें से एक नया नियम है कि आपको अपने बैंक खाते को फिंगरप्रिंट से लिंक करना होगा. इससे आपकी खाते की सुरक्षा बढ़ेगी और अनाधिकृत लेन-देन पर रोक लग सकेगी.

Last Updated :Apr 1, 2023, 6:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.