ETV Bharat / state

इससे अच्छे दिन और क्या हो सकते हैं, MP कांग्रेस कार्यालय में लगे श्रीराम के पोस्टर : नरोत्तम मिश्रा

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 11:44 AM IST

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के बाद अब प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे अच्छे दिन और क्या आ सकते हैं, जब एमपी कांग्रेस कार्यालय पर भी श्रीराम के पोस्टर लग गए.

Narottam Mishra, Home Minister
नरोत्तम मिश्रा, गृह मंत्री

भोपाल। राम मंदिर को मुद्दा बनाने की कांग्रेस की तैयारी पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस के सारे वकील राम मंदिर के खिलाफ कोर्ट में लड़ चुके हैं. राम मंदिर को लेकर कांग्रेस का विरोध में रिकॉर्ड है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे अच्छे दिन और क्या आ सकते हैं, जब एमपी कांग्रेस कार्यालय पर भी श्रीराम के पोस्टर लग गए.

नरोत्तम मिश्रा, गृह मंत्री

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के बाद अब प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम सबकी यही प्रबल इच्छा और आकांक्षा थी कि पूरी दुनिया सियाराम मय हो जाए. इससे अच्छा और क्या हो सकता है कि एमपी कांग्रेस कार्यालय पर भी श्रीराम के पोस्टर लग गए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त को अभिजीत मुहूर्त में श्रीराम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन करने के साथ ही आधार शिला रखी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि राम सभी के हैं. वह सभी के मन में बसते हैं. भूमि पूजन के बाद रामनगरी समेत पूरे प्रदेश में दीपोत्सव मनाया गया.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन को लेकर पूरा देश राम मय दिखाई दिया. प्रदेश में भी अक्सर एक दूसरे को राजनीतिक मुद्दों पर घेरने वाले बीजेपी और कांग्रेस के नेता राम भक्ति में डूबे नजर आए. मंदिर निर्माण शुरू हो गया तो बात राम राज की होने लगी.

दरअसल मुद्दा प्रदेश की 27 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का है. उससे पहले रामराज के ख्वाब के सहारे वोटरों को साधने की कोशिश की जा रही है. ताकि राम की कृपा के साथ ही वोटरों की कृपा भी हासिल की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.