ETV Bharat / state

Narottam Mishra PC कांग्रेस को कमलनाथ के खिलाफ लाना चाहिए अविश्वास प्रस्ताव, विपक्ष के हर सवाल का जवाब देंगे

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 12:07 PM IST

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra PC) ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर तात्कालिक कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस को अपने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहिए. क्योंकि सरकार में आने के बाद कमलनाथ ने एक भी वायदा पूरा नहीं किया. गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच नफरत देखी है. इसलिए वे नफरत के बाजार में मोहब्बत फैलाने जैसे बयान दे रहे हैं.

Narottam Mishra PC
Narottam Mishra PC कांग्रेस को कमलनाथ के खिलाफ लाना चाहिए अविश्वास प्रस्ताव

Narottam Mishra PC कांग्रेस को कमलनाथ के खिलाफ लाना चाहिए अविश्वास प्रस्ताव

भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव तो नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को कमलनाथ के खिलाफ लाना चाहिए. क्योंकि किसानों का 2 लाख तक का कर्जा माफ करने की घोषणा उनके द्वारा पूरी नहीं हुई. बेरोजगारों को ₹4000 बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, वह भी नहीं दिया गया. इसके अलावा बच्चियो के विवाह में 51 हजार देने की बात कही थी, वह भी नहीं दिया. इसके अलावा उनके कार्यकाल में 35 से अधिक विधायक छोड़कर चले गए और और बचे हुए विधायको ने राष्ट्रपति के चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर दी. ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव कमलनाथ के खिलाफ आना चाहिए.

कांग्रेस के हर सवाल का जवाब देंगे : नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम सरकार चला रहे हैं. कांग्रेस के हर आरोप का जवाब हम फ्लोर (Answer every question of opposition) पर देंगे. बस उनसे यही निवेदन है कि चर्चा करें, होहल्ला ना करें. भागे नहीं फ्लोर से. पलायन नहीं करें. राहुल गांधी ने कहा है कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान लगा रहे हैं, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि बिल्कुल ठीक बात है. उनका अनुभव यही रहा है. जब वह मध्यप्रदेश में आए तो कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच में उन्हें नफरत देखने को मिली. उसके बाद जब वह राजस्थान पहुंचे तो गहलोत और सचिन के बीच में नफरत का माहौल देखने को मिला. इसीलिए उन्होंने यह बात कही है.

Narottaam Mishra in Burhanpur बंदूक लूट मामले में DFO को किया तलब, कानून व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान की निंदा : गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी यह बात समझ लें कि ये जो नेता हैं. चाहे वो कमलनाथ हों या दिग्विजय सिंह हों या फिर गहलोत. वह उनको दुकान तो क्या दुकान का गुमास्ता भी नहीं बनवाने देंगे. ये लोग बहुत पहुंचे हुए लोग हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने बयान दिया है कि देश में बलिदान केवल गांधी परिवार ने ही दिया है, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये निंदनीय बयान है. यदि वह इंदिरा गांधी और राजीव जी के बलिदान की बात कर रहे हैं तो उन्हें पश्चिम बंगाल, मिजोरम और केरल में जाकर देखना चाहिए, जहां हजारों हजारों आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने देश के लिए बलिदान दिया है. गृह मंत्री ने कोरोना के मामले में बताया कि आज पूरे प्रदेश में 1 नया संक्रमित मिला है. प्रदेश में अब केवल 5 एक्टिव मामले हैं और पिछले 24 घंटे में 552 सैंपल लिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.