ETV Bharat / state

उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने पर MP के नेताओं ने व्यक्त की संवेदनाएं

author img

By

Published : Feb 7, 2021, 3:24 PM IST

उत्तराखंड के चमोली जिले स्थित जोशीमठ - बदरीनाथ मार्ग पर विष्णुप्रयाग/ ऋषि गंगा में ग्लेशियर टूटने से तबाही का मंजर नजर आ रहा है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मौके के लिए रवाना हो गए हैं. इस घटना पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और वीडी शर्मा ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.

Narottam Mishra and VD Sharma
नरोत्तम मिश्रा और वीडी शर्मा

भोपाल। उत्तराखंड के जोशीमठ में बड़ा हादसा हुआ है. जोशीमठ में ग्लेशियर के टूटने से धौली गंगा नदी पर बना डैम टूट गया है. इसमें कई लोगों के बहने की बात कही जा रही है. बहने वाले लोग निचले इलाकों में रहते थे. ग्लेशियर टूटने की घटना चमोली के रैणी गांव के पास हुई है. वहीं गंगा नदी के किनारे की बस्तियों को खाली कराया जा रहा है. इस हादके के कारण ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. घटनास्थल का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मौके के लिए रवाना हो गए हैं.

Broken glacier
टूटा ग्लेशियर

इस घटना पर दुख जताते हुए मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने टवीट किया है. उन्होंने कहा चमोली जिले के तपोवन क्षेत्र में हिमस्खलन के बाद धौलीगंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से तटीय इलाकों में जानमाल के नुकसान की खबरों से चिंतित हूं. मैं बाबा केदारनाथ से सभी प्रभावित नागरिकों की जीवनरक्षा की प्रार्थना करता हूं.

VD Sharma's Twitter
वीडी शर्मा का टवीट

वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड के चमोली में हिमखण्ड टूटने का पीड़ा दायक समाचार मिला. इस भीषण विपदा के शिकार सभी लोगों के साथ मेरी गहरी संवेदना है. ईश्वर से विनम्र प्रार्थना है कि विपदाग्रस्त लोगों की रक्षा करें.

MP Congress twit
एमपी कांग्रेस का टवीट

बता दे कि मुख्यमंत्री ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. जिस पर 1070, 9557444486 पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम से फोन पर बात कर स्थिति की पूरी जानकारी ली है.

Twitter of narottam mishra
नरोत्तम मिश्रा का टवीट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.