ETV Bharat / state

MPTET में चयनित अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर ,17 नवंबर से शुरू होगी ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया

author img

By

Published : Oct 26, 2022, 9:57 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 10:06 PM IST

स्कूल शिक्षा विभाग ने MPPEB द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर आदेश जारी कर दिया है. ऑनलाइन भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर दिनांक 31 अक्टूबर 2022 से उपलब्ध हो जाएगी. ऑनलाइन भर्ती की प्रक्रिया दिनांक 17 नवंबर 2022 से शुरू की जाएगी.

MPTET
स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए नियुक्ति के आदेश

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 में चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति के संबंध में आदेश जारी किए हैं. अभ्यर्थियों के लंबे इंतजार के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी किया है. दिसंबर के अंत तक चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो जाएगी.

भर्ती प्रक्रिया के लिए इन तारीखों का रखें ध्यान: प्राथमिक शिक्षक हेतु ऑनलाइन भर्ती की प्रक्रिया दिनांक 17 नवंबर 2022 से शुरू की जाएगी. इस ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया के संबंध में मध्य प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग), सेवा शर्तें एवं भर्ती नियम 2018 और इन नियमों में समय-समय पर किए गए संशोधनों के अनुसरण में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विस्तृत विवरण नियम, निर्देश, प्रक्रिया, रिक्तियां, आरक्षण अर्हता आदि समस्त विवरण एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर दिनांक 31 अक्टूबर 2022 से उपलब्ध रहेगा.

MP Midday Meal खनिज मंत्री के क्षेत्र में 6 माह से नहीं बंटा मिडडे मील, कमलनाथ ने साधा सरकार पर निशाना

संयुक्त काउंसलिंग से होगी भर्ती: प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2020 में चयनित अभ्यर्थियों से स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत रिक्त पदों की पूर्ति की जानी है. प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती हेतु स्कूल शिक्षा विभाग के 7,429 एवं जनजातीय कार्य विभाग के 11,098 पदों पर संयुक्त काउंसलिंग के माध्यम से भर्ती की कार्यवाही की जाएगी. नियुक्ति आदेश संबंधित विभागों द्वारा उनके विभाग में प्रचलित नियमों के अनुसार जारी किए जाएंगे.

Last Updated : Oct 26, 2022, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.