ETV Bharat / state

MP Weather Update: बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बना, दो दिन तेज होगी बारिश, देखिए अगले एक सप्ताह किस जिले में कैसा रहेगा मौसम

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 10:55 AM IST

MP Weather Update
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बना, दो दिन तेज होगी बारिश

मध्यप्रदेश में मानसून के बादल उमड़-घुमड़कर बरस रहे हैं. सितंबर शुरू होते ही मानसून अपने रंग में दिख रहा है. 2 से 3 दिन कुछ राहत के बाद अब फिर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है. बारिश का ये सिलसिला एक सप्ताह चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में अगस्त का महीना सूखा गुजरने से समस्याएं बढ़ गई थीं. लेकिन सितंबर शुरू होते ही मानसून मध्यप्रदेश पर मेहरबान है. सितंबर में प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हो रही बारिश ने सूखे के संकट को टाल दिया है. हालांकि बारिश का सिलसिला कई जिलो में थोड़ा कमजोर पड़ा है. मौसम विभाग के अनुसार अभी कोई मजबूत वेदर सिस्टम के सक्रिय ना होने के चलते प्रदेश में अगले 2 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. लेकिन बुधवार शाम तक बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया के सक्रिय होते ही प्रदेश में अगले दो दिन में फिर से एक बार तेज बारिश होने की संभावना है.

अगले एक सप्ताह तक बारिश : मौसम के नए सिस्टम के प्रदेश में सक्रिय होते ही अगले एक सप्ताह तक प्रदेश के लगभग सभी जिलो में बारिश दर्ज की जाएगी. राजधानी सहित आसपास के जिलो में मंगलवार से ही बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. बुधवार को भी रीवा, सागर, ग्वालियर, चंबल में भारी वर्षा के साथ ही भोपााल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में हल्की बार‍िश की संभावना जताई गई है. मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी तक जो बारिश हुई है, वह सामान्य से लगभग 12 प्रतिशत कम है.

ये खबरें भी पढ़ें...

इन जिलों में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश : प्रदेश में अभी अगले दो दिनो में जो वेदर सिस्टम बनेगा, उससे होने वाली बारिश से इस कमी के पूरा होने की संभावना है. माना जा रहा है कि प्रदेश के कई जिले अभी सामान्य बारिश के आंकड़े से नीचे हैं. वहां भी 20 सितंबर तक होने वाली बारिश से खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अशोकनगर, ग्वालियर जिलो में बारिश का आंकड़ा सामान्य स्तर तक पहुंच जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को जबलपुर संभाग के कटनी, मंडला, डिंडौरी सहित आसपास के जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.