ETV Bharat / state

MP weather Update उत्तर से आने वाली हवाओं से बढ़ेगी शीत लहर, जाने कैसा रहेगा मौसम

author img

By

Published : Dec 7, 2022, 7:22 AM IST

उत्तर भारत में कड़ाके टी ठंड पड़नी शुरू हो चुकी है. उसका असर मध्यप्रदेश में भी दिखने लगा है. यहां भी रात के तापमान में लगातार गिरावट आती जा रही है. इसके अलावा मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में कोहरे भी दस्तक दे दी है. मौसम विभाग की माने तो अगले 2 दिनों में सर्दी और बढ़ेगी. अभी बुजुर्गों और बच्चों के लिहाज से एक अच्छी बात यह है कि दिन में सूर्य देव की तपिश मिलने से राहत महसूस की जा रही है. उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं से शीत लहर भी बढे़गी. (Mp winter weather) (MP cold wave)

mp winter weather
उत्तर से आने वाली हवाओं से बढ़ेगी शीत लहर

भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम विज्ञान विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में एक नया वेदर सिस्टम की बात करें तो ही पश्चिमी विक्षोभ जम्मू के आसपास ट्रफ रेखा के रूप में निर्मित हुआ है. जिसके कारण हवाओं का रुख उत्तर पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी हो रहा है जिसके प्रभाव से वातावरण में कुछ आद्रता बढ़ेगी इसके साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग में कोहरा सहित भोपाल में हल्का कोहरा रहेगा. (weather forecast) (Mp weather Update)

प्रदेश के अधिकतर हिस्से शीत लहर की चपेट मेंः मध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मैदानी इलाके सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट जारी है. उत्तर से हिमालय क्षेत्र से आकर उत्तरी हवा का रास्ता रोकने वाले पश्चिमी विक्षोभ मंगलवार को आगे बढ़ गया. जिसके कारण एक बार फिर से मध्यप्रदेश में सर्द हवाओं का आगमन शुरू हो गया है. सर्द हवा के साथ ही ग्वालियर चंबल के क्षेत्रों में कोहरा भी तेज हो रहा है. मध्य प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही सर्द हवाओं के कारण जिले के अधिकतर हिस्से सर्दी और शीतलहर की चपेट में आ गए हैं. (imd weather report of mp) (winter weather forecast)

Weather Update: तैयार हो जाएं कड़ाके की ठंड के लिए, मौसम विभाग ने ये कहा

दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहतः दो-तीन दिनों से तेज हवा चलने से सर्दी बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं. प्रदेश के के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया है. हालांकि दिन में धूप खिलने से लोगों को राहत मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के तापमान में और गिरावट होगी. अभी आगामी 24 घंटे में प्रदेश में कहीं भी बारिश की संभावना से इंकार किया गया है. कई जिलों के न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. होशंगाबाद भोपाल उज्जैन संभाग में रात का पारा सामान्य से काफी ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. जबकि इंदौर संभाग में पारा सामान्य रिकॉर्ड किया गया. 3 संभागों में तापमान में गिरावट देखी गई है. (MP weather Today) (winter weather forecast)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.