MP Weather Update शुरू हो गया सर्दी का सितम, जाने अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 8:54 AM IST

mp weather Update

उत्तर भारत सहित मध्यप्रदेश में भी सर्दी ने अपना सितम ढाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग की माने तो पारे में अब लगातार गिरावट देखने को मिलेगी. बच्चों और बुजुर्गों के लिए आने वाले दिन काफी मुसीबत वाले साबित होने वाले वाले हैं. अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही हुई तो शुक्रवार 25 नवंबर को कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. पर्यटकों के लिए हिल स्टेशन पचमढ़ी घूमने के लिए तो बढ़िया है लेकिन यहां पारा सबसे अधिक गिरा है. अभी यहां और आस-पास के क्षेत्र में पारा 6 डिग्री रिकार्ड किया गया है. सर्दियों के शुरुआती दिनों को देखते हुए यह काफी है. (mp weather Update)

भोपाल। उत्तर भारत के साथ-साथ देश के दिल मध्यप्रदेश में भी पिछले दो-तीन दिनों से ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार अब दिनोदिन रात के पारे में गिरावट दर्जा की जाएगी. इस शीतलहर का असर लगभग सभी इलाको में होगा. ऊंचाई वाले क्षेत्र पचमढ़ी में सबसे कम 6 डिग्री पारा रिकार्ड किया गया है. (imd weather report of MP)

अगले दो दिन बढ़ेगी शीत लहरः मौसम वैज्ञानिक के अनुसार शुक्रवार यानी 25 नवंबर से पूरे प्रदेश के तापमान में तीव्रता से गिरावट आने की संभावना है. स्मार्टसिटी इंदौर और राजधानी भोपाल सहित अधिकांश इलाकों में तापमान 8 से 10 डिग्री के बीच रह सकता है. कमोवेश यह स्थिति अगले दो दिनों तक बनी रह सकती है. ऐसे में जिन घरों में छोटे बच्चे या बुजुर्ग है उनकी देखभाल बड़ी सावधानी के साथ करनी पड़ेगी. अगर नवंबर में पारा 10 से नीचे चला गया है तो यह संकेत है कि दिसंबर में सर्दी और सताने वाली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर में कुछ इलाकों में पारा 3 से लेकर 4 डिग्री तक रह सकता है. (weather today) (mp cold wave)

MP Weather Update: गिरता पारा बढ़ती सर्दी, 5 जिलों में अलर्ट जारी

हिल स्टेशन पर सबसे कम रिकार्ड हुआ पाराः प्रदेश के पर्यटक स्थल पचमढ़ी तापमान के लिहाज से सबसे अधिक ठंडा रहा. यहां रात्रि में पारा 6 और 7 डिग्री के बीच में चल रहा है. इसी तरह मैदानी खुले इलाके नौगांव में भी सर्वाधिक ठंड रिकार्ड की गई है. यहां पर तापमान 7 डिग्री के आसपास मापा जा रहा है. इसके अलावा छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, उमरिया, बैतूल, दतिया और ग्वालियर में पारा 10 या उससे नीचे रिकार्ड किया गया है. आगामी दिनों में पारा लुढ़कने के साथ ठंड भी बढ़ने वाली है. (winter weather forecast)

दिन के तापमान में भी गिरावटः कई शहरों में दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. अधिकांश जगह 30 डिग्री के नीचे ही पारा चल रहा है. मौसम विभाग और विज्ञानियों का मानना है कि मौसम का मिजाज लगातार बदलता रहेगा. रात में न्यूनतम तापमान 10 या उसके आसपास और अधिकतम 25 से 27 के बीच रहने की संभावना है. इसके अलावा 14 से 16 किमी. प्रतिघंटे की रफ्तार से ठंडी हवायें भी चलने की भविष्यवाणी की गई है. इस बार अभी से कुछ इलाकों में लोग रात में अलाव जलाने को मजबूत हो गए हैं. (mp weather today)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.