ETV Bharat / state

MP Weather Today: मौसम का बदला मिजाज, गरज-चमक के साथ MP के 12 जिलों में हो सकती है बारिश

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 12:48 PM IST

मध्यप्रदेश में कई जगहों पर नए वेदर सिस्टम का प्रभाव दिखने लगा है. राजधानी भोपाल समेत राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं. वहीं राजधानी में गुरुवार सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी हुई और कई इलाकों में रुक रुक बारिश भी.

mp weather today rain with thunderstorms expected
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अनुमान

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है, जहां एक ओर दिन में तेज धूप निकल रही है वहीं सुबह और शाम बादल छाने से लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा है. बुधवार देर रात राजधानी भोपाल सहित आसपास के कई जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हुई. बताया जा रहा है कि राजस्थान में बने एक कम दबाव के क्षेत्र की वजह से मध्य प्रदेश के मौसम में बार-बार बदलाव आ रहा है. इसकी वजह से अभी आगामी 48 घंटे तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा. इस वेदर सिस्टम के कमजोर पड़ने के बाद फिर से तापमान में तेजी दर्ज की जाएगी. बताया जा रहा है कि अप्रैल के आखरी सप्ताह में फिर एक बार भीषण गर्मी का दौर शुरू होगा.

कुछ जिले में हो सकती है बारिश: मध्य प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी प्रदेश के खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं. वहीं दूसरी ओर इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है. आज भी सुबह से भोपाल में बादल छाए हुए हैं, वहीं रायसेन, विदिशा, इंदौर, देवास के साथ-साथ आगर मालवा समेत अन्य शहरों में बारिश हो सकती है. बादलों के अलावा इन जिलों में 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. वहीं जबलपुर सहित संभाग के जिलों में मौसम में आंशिक बदलाव होगा और हल्के बादल भी छा सकते हैं. अभी दो दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

पश्चिमी विक्षोभ का असर 2 दिनों में होगा खत्म: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में प्रदेश में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं तेज बादलों के साथ-साथ तेज हवाएं चलेंगी. कई जगहों पर गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने के आसार हैं. माना जा रहा है कि हवाएं चलने के साथ ही कई जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. वहीं प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है. अभी पश्चिमी विक्षोभ का असर आने वाले 2 दिनों के बाद खत्म हो जाएगा, उसके बाद तेज गति से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. बताया जा रहा है की एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय हो रहा है इसके असर से अगले 72 घंटे तक जबलपुर सहित संभाग के जिलों में तेज हवा के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.