भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव का दौर बना हुआ है. मॉनसून और साइक्लोन का असर प्रदेश के मौसम में दिख रहा है, जिसके चलते प्रदेश में लागातर बारिश का दौर जारी है. प्रदेश में उज्जैन, इंदौर और भोपाल संभाग के जिलो में भारी बारिश की सम्भवना जताई गई है. प्रदेश के 15 से अधिक जिलो में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा.
तीन संभाग में भारी बारिश की चेतावनी: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी मॉनसून के अलावा एक टर्फ लाइन मध्य प्रदेश के इंदौर से छिंदवाड़ा होते हुए गुजर रही है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के मध्य में एक मॉनसून परिसंचरण(साइक्लोन) बना हुआ है. ओडिशा में भी एक परिसंचरण सक्रिय है, जिसका प्रभाव प्रदेश के मौसम में देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. खास करके प्रदेश के 3 संभाग उज्जैन, इंदौर और भोपाल संभाग के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. ग्वालियर चम्बल के जिलों में भी बारिश के आसार हैं.
ग्वालियर चम्बल संभाग में बारिश होने के आसार: मध्य प्रदेश मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले 24 घंटों में भोपाल, खंडवा, बुरहानपुर, रतलाम, सीहोर, हरदा, खरगोन, बड़वानी, धार और इंदौर संभाग के जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश के सीहोर, रायसेन, जबलपुर, सिवनी मंडला, बालाघाट, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, छिंदवाड़ा, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. ग्वालियर चम्बल संभाग में एक बार फिर से बारिश का दौर शरू होने के आसार हैं.