Vaccination महा अभियान: MP ने दूसरे दिन भी पूरा किया 10 लाख का टारगेट, अबतक 11 लाख 67 हजार लोगों को लगी वैक्सीन

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 9:58 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 5:45 PM IST

mp-vaccination-maha-abhiyan-2

वैक्सीनेशन के दूसरे महा अभियान में भी मध्यप्रदेश में टीकाकरण का रिकॉर्ड बन गया. गुरूवार के लिए सरकार ने 10 लाख का टारगेट तय किया था. जिसे पूरा कर लिया गया है. शाम 4 बजे तक ही 11 लाख 67 हजार लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है. इससे पहले 25 अगस्त को भी इस अभियान के पहले ही दिन प्रदेश ने पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन में 25 लाख के करीब लोगों का टीकाकरण किया गया. इससे पहले 21 जून को प्रदेश में 1 ही दिन में 17 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाकर रिकॉर्ड बनाया गया था. आज सिर्फ दूसरी डोज लेने वालों का वैक्सीनेशन किया गया.

भोपाल। वैक्सीनेशन के दूसरे महाअभियान में भी मध्यप्रदेश में टीकाकरण का रिकॉर्ड बन गया. दूसरे दिन भी 10 के तय टारगेट से ज्यादा 11 लाख 67 हजार लोगों का शाम 4 बजे तक वैक्सीनेशन हो चुका है. दो दिन 25 और 26 अगस्त के इस अभियान के पहले ही दिन प्रदेश में पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन में करीब 25 लाख के करीब लोगों का टीकाकरण किया गया था. इससे पहले 21 जून को प्रदेश में 1 ही दिन में 17 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाकर रिकॉर्ड बनाया गया था. खास बात यह है कि दो दिन के इस अभियान की कमान खुद सीएम शिवराज सिंह ने संभाल रखी है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने भी इस रिकॉर्ड पर खुशी जाहिर की है.

को-विन ऐप पर भी अपडेट हुआ आंकडा

- केंद्र सरकार के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो अब तक मध्य प्रदेश में चार करोड़ 21 लाख से अधिक लोग वैक्सीन लगा चुके हैं.

- 3:50 करोड़ लोग पहला डोज लगवा चुके हैं, जबकि 70 लाख से अधिक लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है.

प्रदेश में 5 करोड़ 49 लाख लोगों को लगनी है वैक्सीन
- प्रदेश में 18 साल से ऊपर के 5 करोड़ 49 लाख लोगों को वैक्सीन लगना है.

- आज का महाअभियान शुरू होने से पहले तक 3 करोड़ 42 लाख लोगों को ही वैक्सीन का प्रथम डोज लगा है.

- 68 लाख 49 हजार लोगों को दूसरा डोज लगा है.

- वैक्सीन महा अभियान के दूसरे चरण में पहले दिन 30 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है.

- दूसरे दिन 26 अगस्त को सिर्फ सेकेंड डोज ही लगाया जाएगा.

दूसरे डोज में पिछड़ रहा है मध्य प्रदेश

दूसरे डोज के प्रति प्रदेश में लोगों का रुझान कम देखने को मिला था. इस वजह से प्रदेश दूसरे डोज में पिछड़ गया है. इसे देखते हुए सरकार ने 26 अगस्त को चलाए जाने वाले वैक्सीनेशन अभियान में दूसरे डोज लगाए जाने को ही प्राथमिकता दी है. इस दिन सिर्फ दूसरा डोज लगवाने वालों का ही वैक्सीनेशन किया जाएगा. सरकार के आंकड़े के मुताबिक 24 अगस्त तक प्रदेश में 65 लाख लोगों को दूसरा डोज लग चुका था. ऐसे में सरकार का पूरा ध्यान 25 अगस्त को होने वाले टीकाकरण पर था जिसमें पहला और दूसरा दोनों डोज लगाए गए. हालांकि 25 अगस्त को भी दूसरा डोज लगवाने वाले लोगों का आंकड़ा 5 लाख के आसपास ही रहा. प्रदेश सरकार के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 70 लाख लोग 2nd डोज लगवा चुके हैं.

जबलपुर से हुई महा अभियान की शुरूआत

कोरोना वैक्सीन महाअभियान के 2nd राउंड की शुरूआत बुधवार को प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में हुए कार्यक्रम से हुई. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और जबलपुर के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव संस्कारधानी पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वैक्सीन सेंटर और कोरोना कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता से वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने की अपील भी की

जरूरी है दूसरा डोज भी लगवाना
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश के हर उस व्यक्ति को जो कि 18 साल से ज्यादा उम्र का है उसे वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है, लेकिन लोगों ने लापरवाही बरती और अधिकतर लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगवाया, जबकि संपूर्ण सुरक्षा के लिए दोनों डोज जरूरी हैं. सीएम ने कहा कि वैक्सीन का असर तभी होगा जब दोनों डोज लग जाएंगे.

ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखा उत्साह

कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे चरण के लिए सरकार ने विशेष तैयारियां की थी. लोगों को जागरुक करने के लिए घर-घर जाकर वैक्सीनेशन कराने के लिए समझाया गया. इसका असर ग्रामीण क्षेत्रों में खासा देखने को मिला. ईटीवी भारत की टीम ने भी ग्रामीण इलाकों में जाकर गांव वालों से बातचीत कर ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन का हाल जाना।

Last Updated :Aug 26, 2021, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.