मध्य प्रदेश में कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, लिस्ट देखें कौन सी सुपरफास्ट-एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही 13 घंटे लेट

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 12:43 PM IST

Updated : Jan 9, 2024, 12:53 PM IST

Trains Running Late in MP

Trains Running Late in MP : मध्य प्रदेश में शीतलहर के साथ घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. कई ट्रेनें रीशेड्यूल कर दी गई हैं, तो कई ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ गया है. वहीं, जो ट्रेनें चल रही हैं वो घंटों देरी से चल रही हैं.

भोपाल। जबरदस्त ठंग और फॉग ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. फॉग के कारण जहां कई ट्रेनें 13 घंटे तक की देरी से अपने गतंव्य तक पहुंच रही हैं, वहीं कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. सर्दी में कोहरे के कारण यात्रियों और रेलवे दोनों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. ट्रेनें लेट होने से यात्री परेशान हो रहे हैं, लगातार ट्रेन लेट होने से कई यात्री अपनी टिकट कैंसल करा रहे हैं, इससे रेलवे को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. उधर, ट्रेनों की रफ्तार पर कोहरे का असर न हो इसके लिए 1046 फॉग पास डिवाइस का भी उपयोग किया जा रहा है.

13 घंटे की देरी से चल रही प्रयागराज एक्सप्रेस

प्रयागराज से चलकर डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचने वाली ट्रेन नंबर 14116 प्रयागराज एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 13 घंटे की देरी से चल रही है. यह ट्रेन प्रयागराज से दोपहर 3 बजकर 39 मिनट पर रवाना होती है, लेकिन इसे पहले 7 घंटे के लिए रीशेड्यूल किया गया. बाद में यह 11 घंटे 13 मिनट की देरी से रवाना हुई. यह ट्रेन 13 घंटे की देरी से चल रही है. डॉ. अम्बेडकर नगर इस ट्रेन को शाम 6 बजकर 51 मिनट पर पहुंचने की संभावना है, जबकि इसका निर्धारित समय सुबह 9 बजकर 40 मिनट है.

Cold wave and Fog in MP
मध्य प्रदेश में घना कोहरा

रीवा अवंतिका एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से पहुंची

मध्य प्रदेश के रीवा से अनंद विहार टर्मिनल दिल्ली के बीच चलने वाली 12427 रीवा अवंतिका एक्सप्रेस 4 घंटे 28 मिनट की देरी से अपने गतंव्य पर पहुंची. यह ट्रेन 8 जनवरी को 30 मिनट की देरी से रीवा से रवाना हुई थी. इसके बाद यह ट्रेन लगातार लेट होती गई. सुबह 4 बजे यह ट्रेन अलीगढ़ जंक्शन पहुंचती है, लेकिन साढ़े 5 घंटे की देरी से सुबह साढ़े 9 बजे पहुंची. जबकि, आनंद विहार टर्मिनल पर यह साढ़े 4 घंटे की देरी से सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर पहुंच सकी.

कुरूक्षेत्र खजुराहो 14 घंटे की देरी से चल रही

कुरूक्षेत्र से मध्य प्रदेश के खजुराहो के बीच चलने वाली 11842 कुरूक्षेत्र खजुराहो एक्सप्रेस 14 घंटे की देरी से चल रही है. ट्रेन को 10 घंटे 20 मिनिट के लिए रीशेड्यूल किया गया और इस वजह से 8 जनवरी को दोपहर 3 बजकर 21 मिनट के स्थान पर यह टेन 9 जनवरी को सुबह 5 बजकर 19 मिनट पर कुरूक्षेत्र से रवाना हुई. इसके बाद भी यह ट्रेन लगातार लेट चल रही है. फरीदाबाद स्टेशन यह ट्रेन 14 घंटे 43 मिनट की देरी से सुबह 10 बजकर 9 मिनट पर पहुंच सकी. मध्य प्रदेश के खजुराहो यह ट्रेन 13 घंटे 9 मिनट की देरी से शाम 5 बजे पहुंचने की उम्मीद है.

राजधानी एक्सप्रेस 11 घंटे देरी से चल रही

नई दिल्ली से हावड़ा के बीच चलने वाले 12302 राजधानी एक्सप्रेस को आज मंगलवार की सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर हावड़ा जंक्शन पहुंचना था, लेकिन यह रात 8 बजे के बाद ही पहुंच पाएगी. अभी यह ट्रेन करीबन 12 घंटे देरी से चल रही है. सुबह दस बजे यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल पहुंच पाई, जबकि इस स्टेशन पर ट्रेन को 8 जनवरी की रात 9 बजकर 32 मिनट पर पहुंचना था.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में शीतलहर, घने कोहरे की चपेट में कई जिले, बारिश और ओलावृष्टि का यलो अलर्ट

रामलला हम भी आ रहे हैं...अयोध्या के लिए भोपाल से स्पेशल ट्रेन, ये है रूट और टाइमिंग

1046 फॉग पास डिवाइस की ली जा रही मदद

घने कोहरे में ट्रेनों की रफ्तार पर असर न पड़े, इसके लिए रेलवे फॉग पास डिवाइस का उपयोग कर रहा है. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में 346, भोपाल मंडल में 299 और कोटा मंडल में 401 एफएसटी सहित कुल 1046 फॉग पास डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है.

सवाल : क्या है फॉग पास डिवाइस ?

जवाब : फॉग पास डिवाइस एक जीपीएस आधारित नेविगेशन डिवाइस है, जो लोको पायलट को घने कोहरे की स्थिति में ट्रेन चलाने में मदद करती है.

सवाल : यह डिवाइस कैसे काम करती है ?

जवाब : इसकी मदद से भौगोलिक क्रम में आने वाले अगले तीन निश्चित स्थलों में से लगभग 500 मीटर तक ध्वनि संदेश के साथ अन्य संकेतक मिलते हैं.

सवाल : फॉस पास डिवाइस की क्या खासियत है ?

जवाब : यह डिवाइस सिंगल लाइन, डबल लाइन, विद्युतीकृत और गैर विद्युतिकृत अनुभागों के लिए उपयोगी है. यह सभी तरह के इलेक्ट्रिक और डीजल रेल इंजनों के लिए उपयुक्त है.

सवाल : डिवाइस को उपयोग करना कितना आसान है ?

जवाब : फॉस पास डिवाइस को लोको पायलट अपनी ड्यूटी शुरू होने पर अपने साथ आसानी से लोकोमोटिव तक ले जा सकता है. यह पोर्टेबल, कॉम्पेक्ट और वजन में हल्की है. इसमें 18 घंटे के लिए बिल्ड इन रिचार्जेबल बैटरी बैकअप होता है.

Last Updated :Jan 9, 2024, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.