ETV Bharat / state

पर्ची वाले बाबा पर उठे सवाल तो बोले पंडोखर सरकार, बुलाओ माइंडर रीडर धूल ना चटा दें तो कहना

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 6:07 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 6:21 PM IST

पंडोखर सरकार से महामंडलेश्वर उत्तम महाराज को चुनौती जारी की गई है. साथ ही दरबार में माइंडर रीडर को लेकर आने की बात कही गई है. इतना ही नहीं पंडोखर सरकार के गुरुशरण महाराज ने महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज को चुनौती देते हुए कहा है कि, ये दरबार मदारी का खेल नहीं हैं. सामने आएं धूल ना चटा दूं तो कहना.

Pandokhar Sarkar Gurusharan Maharaj
पंडोखर सरकार गुरुशरण महाराज

पंडोखर सरकार गुरुशरण महाराज

भोपाल। पर्ची वाले दरबार पर सवाल उठाने के बाद पंडोखर सरकार के गुरुशरण महाराज ने महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज को चुनौती दी है कि, वो पंडोखर सरकार आएं और देखें कि चमत्कार कैसे होते हैं. उन्होंने कहा कि, अपने साथ महामंडलेश्वर माइंड रीडर को भी लेकर आएं. अगर पंडोखर धाम में ये माइंड रीडर धूल ना चाट जाएं तो कहना. पंडोखर सरकार ने दावा किया है कि, वो ऐसा माइंड रीडर लाकर दिखाएं जो 2 महीने चार महीने पहले आने वाले व्यक्ति की पर्ची लिखकर रख देता हो. पंडोखर सरकार ने ये चुनौती महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज के बागेश्वर धाम और पंडोखर सरकार में लगाए जा रहे पर्ची दरबार पर उठाए गए सवाल के जवाब में दी है.

दरबार मदारी का खेल नहीं: पंडोखर सरकार के गुरुशरण महाराज ने महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज को चुनौती देते हुए कहा है कि, दरबार कोई मदारी का खेल नहीं है कि, किसी ने रसगुल्ला मांगा तो दे दिया. छेना मांगा तो दे दिया. नट जादूगर करते होंगे ऐसा, लेकिन महामंडलेश्वर ने पंडोखर सरकार के बारे में जाना नहीं है. उन्होंने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि, महामंडलेश्वर उत्तमदास महाराज आप पुराण शास्त्रों का अध्ययन नहीं करते. असल में वास्तविक साधू संतों से आपका अब तक सामना ही नहीं हुआ.

Bageshwar Dham: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री व पं. प्रदीप मिश्रा को कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग, कांग्रेस नेता ने शिवराज को लिखा पत्र

माइंड रीडर को धूल चटाने की चेतावनी: गुरुशरण महाराज ने कहा कि, उत्तम दास महाराज को 'मैं पंडोखर सरकार आमंत्रित करता हूं कि, अपने माइंड रीडर के साथ वे आए और अगर वो पानी ना मांग ले तो कहना. उन्होंने कहा कि, कौन सा ऐसा माइंड रीडर है जो दो महीने चार महीने पहले से प्रश्न उत्तर लिखकर रख देता हो. पंडोखर सरकार में तो दो महीने पहले से व्यक्ति के प्रश्न उत्तर लिखा जाते हैं. कौन सा माइंड रीडर दरबार चलाता है. मैं मिलना चाहता हूं उनसे'. उन्होंने कहा कि, मैं देखना चाहता हूं कि पंडोखर सरकार की तरह कौन पर्चा बना बाता है. बॉडी से भंवे देखकर कुछ कह देते होंगे लेकिन वो सत्य नहीं है. उन्होंने जारी किए वीडियो में महामंडलेश्वर उत्तम दास महाराज को बार बार चुनौती दी कि वे आएं और माइंड रीडर को साथ लेकर आएं अगर वो धूल ना चाट ले तो कहना.

Bageshwar Dham: कथित भाई के फायरिंग करते नये वीडियो वायरल, बोले धीरेंद्र शास्त्री-जो गलत करेगा वो भरेगा

इस बयान से उठा विवाद: ये विवाद महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज के उस बयानके बाद में उठा है. जिसमें उन्होंने बागेश्वर धाम और पंडोखर सरकार में लगाए जा रहे दरबारों पर सवाल उठाया था और कहा था कि, ऐसा कोई चमत्कार नहीं होता. हमारे सनातन धर्म के संस्कार ऐसे नहीं है. उन्होंने ये भी कहा था कि हमारे यहां आजकल कई माइंडर रीडर भी होते हैं. जो चेहरा देखकर सारी बातें बता देते है. इसी तरह का प्रयोग मुझे पंडोखर सरकार में भी दिखाई देता है. पंडोखर सरकार में जो हो रहा है वो भी माइंड रीडिंग का ही एक प्रकार है.

Last Updated : Feb 22, 2023, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.