ETV Bharat / state

MP Panchayat Election 2022: चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए की प्रेक्षकों की नियुक्ति

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 12:01 PM IST

MP Panchayat Election 2022
एमपी पंचायत चुनाव 2022

एमपी में पंचायत चुनावों (MP Panchayat Election 2022) को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. गुरुवार को निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के आम निर्वाचन के पर्यवेक्षण के लिए प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी है. इसमें सेवानिवृत्त अधिकारियों को नियुक्त किया गया है.

भोपाल। निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के आम निर्वाचन के पर्यवेक्षण ((MP Panchayat Election 2022) के लिए प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी है. भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारियों को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. एस एन रूपला भोपाल जिले के पर्यवेक्षक होंगे.

इन्हें किया गया नियुक्त
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग बीएस जामोद ने बताया कि जिला मुरैना के लिए रविन्द्र कुमार मिश्रा भाप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला श्योपुर रामप्रसाद भारती राप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला भिण्ड नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी राप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला ग्वालियर, एमके अग्रवाल भाप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला शिवपुरी अरुण कुमार तोमर भाप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला दतिया विजय अग्रवाल राप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला गुना अरुण कुमार रावल राप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला अशोकनगर अशोक कुमार शर्मा भाप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला उज्जैन डीपी तिवारी भाप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला नीमच प्रकाश व्यास राप्रसे से (सेवानिवृत्त).

जिला रतलाम अजय कुमार शर्मा भाप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला शाजापुर , रामेश्वर गुप्ता राप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला आगर-मालवा मदनसिंह ठाकुर राप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला मंदसौर चतुर्भुज सिंह भाप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला देवास एसएन रूपला भाप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला भोपाल राजेश कुमार जैन भाप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला सीहोर राजेन्द्र सिंह भाप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला विदिशा रमेश भण्डारी भाप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला राजगढ़ मदनलाल कौरव राप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला रायसेन प्रदीप खरे भाप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला होशंगाबाद एसपीएस सलूजा भाप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला हरदा उपेन्द्र नाथ शर्मा भाप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला बैतूल पीएल सोलंकी भाप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला शहडोल शिवानंद दुबे भाप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला अनूपपुर आरके पाठक भाप्रसे (सेवानिवृत्त).

जिला उमरिया जगदीश चन्द्र भट्ट राप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला इंदौर बीएम शर्मा भाप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला झाबुआ एसबी सिंह भाप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला अलीराजपुर डॉ. रामप्रकाश तिवारी राप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला धार एसके उपाध्याय भाप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला खरगौन अशोक कुमार वर्मा भाप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला बड़वानी एस एस राठौर राप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला खण्डवा अशोक कुमार व्यास राप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला बुरहानपुर शरद कुमार श्रोत्रिय राप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला सागर नरेन्द्र सिंह परमार भाप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला टीकमगढ़ भारत भूषण गंगेले राप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला पन्ना जेएस मण्डलोई राप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला छतरपुर कृष्ण मोहन गौतम भाप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला दमोह सुरेशचन्द्र जैन भाप्रसे (सेवानिवृत्त).

जिला निवाड़ी डॉ. श्रीकांत पाण्डे भाप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला जबलपुर, डीडी अग्रवाल भाप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला कटनी नागेन्द्र प्रसाद मिश्रा भाप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला नरसिंहपुर अनंत नारायण अरोरा राप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला छिन्दवाड़ा राजा सिंह परिहार राप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला सिवनी अमर सिंह चन्देल राप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला बालाघाट रविन्द्र कुमार चौकसे राप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला डिण्डौरी, गोविन्द सिंह चौहान राप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला मण्डला शैलेन्द्र खरे राप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला रीवा आरए खण्डेलवाल भाप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला सतना केआर जैन राप्रसे (सेवानिवृत्त), जिला सीधी अनूप तिवारी राप्रसे (सेवानिवृत्त), और जिला सिंगरौली के लिए दिनेश चन्द्र सिंघई राप्रसे (सेवानिवृत्त) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.