ETV Bharat / state

MP News Today 3 January: मध्यप्रदेश में पैर पसार रहा कोरोना, छत्तीसगढ़ कांग्रेस की आरक्षण पर महारैली आज

author img

By

Published : Jan 3, 2023, 6:25 AM IST

Updated : Jan 3, 2023, 7:44 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मध्य प्रदेश, देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी. (MP News Today)

आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)
"जिस घर में प्रेम होता है, उस घर में सफलता और धन स्वयं चलकर आते हैं."

Horoscope For 3 January: महिलाओं के लिए दिन अच्छा आज का दिन, मेष से मीन तक जानिए हर राशि का हाल और उपाय

Aaj Ka Panchang 3 January: देखें आज के शुभ योग और मुहूर्त, शुभ चौघड़ियों में करें काम, जानें क्या कहता है आपका नक्षत्र

खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं
Mission MP 2023 जनता के सामने अपनी 3 साल की उपलब्धियां रखेगी सरकार, शिवराज सिंह ने पेश किया रोडमैप
चुनावी साल में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान फुल फार्म में आ गए हैं. वह किसी भी कोने को छूटने नहीं देना चाहते. इसके लिए वह अधिकारियों से लेकर विभागों के मंत्रियों तक की लगातार समीक्षा स्वयं भी कर रहे हैं और करवा भी रहे हैं. सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंच रहा है या नहीं, इसकी माइक्रो मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं. मंत्रियों और अधिकारियों को साफतौर पर निर्देश दिया है कि सरकार के कामों को हितग्राहियों तक अवश्य पहुंचाएं. इतना ही नहीं उन्होंने इस चुनावी साल में सिर्फ युवा, आदिवासी और महिलाओं पर फोकस करने को कहा है.

शराब भर रही शिवराज सरकार का खजाना, पिछले साल के मुताबिक 40 प्रतिशत ज्यादा हुई बिक्री
मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से शराब बंदी को लेकर बवाल छाया रहा. पूर्व सीएम उमा भारती जहां लगातार सरकार से शराबबंदी की मांग कर रही हैं. वहीं प्रदेश में शराब सरकार का खजाना भर रही है. इस साल शराब से एमपी में पिछले साल के मुताबिक 40 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई है.

MP में पोस्टर विवाद पर गरमाई सियासत, वीडी शर्मा का कमलनाथ पर तंज, सपने देखना गलत नहीं
नए साल में कांग्रेस के पोस्टर को लेकर मध्यप्रदेश की राजनीति गरमा गई है. बीजेपी के सभी बड़े नेता कमलनाथ को भावी सीएम बनाने वाले पोस्टर पर तंज कस रहे हैं. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ को सपने देखना है तो देख सकते हैं, इसमें कुछ गलत नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बयान, बोले-बीजेपी के सांपनाथ-नागनाथों को जवाब देने कांग्रेस के पहलवान तैयार
मध्यप्रदेश में सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बदलने की सियासी चर्चाओं पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) का बयान सामने आया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि वैसे तो यह भारतीय जनता पार्टी का अंदरूनी मामला है, इसलिए वह इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं बोलेंगे लेकिन कांग्रेस को कोई फर्क भी नहीं पड़ता है. डॉ. गोविंद ने कहा कि कोई भी सांपनाथ नागनाथ आ जाए उन्हें सबक सिखाने के लिए कांग्रेस के पहलवान तैयार हैं. ग्वालियर पहुंचे डॉ. गोविंद सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी तैयारी का और जीत का कितना भी दावा कर ले, लेकिन यह पूरी तरह से साफ है कि लोहा गरम है और चोट करने की देरी है. जनता जवाब देने के लिए बैठी है. 2023 में मध्य प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो जाएगा. आपको बता दें कि ग्वालियर के अल्प प्रवास पर आए डॉ गोविंद सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह बयान दिया है.

MP में पैर पसार रहा कोरोना, अमेरिका से इंदौर लौटी महिला मिली पॉजिटिव
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर पूरे देश में अलर्ट है. वहीं एमपी में भी इस नए वेरिएंट ने पैर फैलाना शुरू कर दिया है. इंदौर में एक NRI महिला पॉजिटिव पाई गई है. महिला अमेरिका से लौटी थी.

देश-विदेश की बड़ी खबरें
जम्मू-कश्मीर: शून्य से नीचे के तापमान में साइकिल चलाकर मनाया नए साल का जश्न
जम्मू-कश्मीर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जहां सड़कों पर बर्फ गिरी हुई है और ऐसे में लोग अपने घरों में कैद हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपने साइकिलिंग के जुनून को पूरा करने के लिए माउंटेन साइकिलिंग कर रहे हैं.

राजस्थान : रेलमंत्री ने दुर्घटनास्थल का लिया जायजा, कहा- टेक्निकल फाल्ट के कारण पटरियों में आया क्रैक, CRS करेगी जांच
राजस्थान में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिरेल (Suryanagari Express Derail) होने के बाद सोमवार शाम को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव पाली (Ashwini Vaishnaw reached Pali) पहुंचे और दुर्घटना स्थल का जायजा लिया. उन्होंने अफसरों के रेलवे ट्रैक भी देखा और सभी पटरियों के जांच के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि टेक्निकल फाल्ट के कारण पटरियों में क्रैक आया है. पूरे मामलेे की सीआरएस जांच करेगी.

मांडविया ने दिल्ली हवाई अड्डे पर जांच व कोविड जांच सुविधा की समीक्षा की
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कुछ देशों में कोरोना वायरस के केस बढ़ने को देखते हुए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच और कोविड परीक्षण सुविधा का निरीक्षण किया.

आरक्षण पर रायपुर में कांग्रेस की महारैली, कुमारी शैलजा होंगी शामिल, राजधानी की कई सड़कें रहेंगी जाम
आरक्षण पर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान चरम पर है. Congress maha rally in Raipur on reservation राज्यपाल की तरफ से आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं किया गया है. एक महीने का समय बीत चुका है. कांग्रेस इस मसले पर मंगलवार को सड़क पर उतरेगी. Congress state incharge Kumari Selja आरक्षण पर कांग्रेस की मंगलवार को महारैली है. कांग्रेस ने इस रैली को साल 2023 का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन बताया है. मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी रायपुर में मौजूद रहेंगी. वह भी इस रैली में शामिल होंगी.

विधायक खरीद-फरोख्त केस : तेलंगाना हाईकोर्ट ने निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखा
विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में तेलंगाना हाईकोर्ट (Telangana High Court) ने एसआईटी के द्वारा विशेष एसीबी कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली अपील को खारिज कर दिया. पढ़िए पूरी खबर...

Last Updated :Jan 3, 2023, 7:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.