ETV Bharat / state

MP News Today 29 December: कड़ाके की ठंड में ठिठुरा उत्तर भारत, फिर डरा रहा है कोरोना

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 7:00 AM IST

MP News Today 29 December
एमपी न्यूज टुडे

मध्य प्रदेश, देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी. (MP News Today 29 December)

आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़ें आज का विचार (MP News Today)

"धैर्य से बड़ी-बड़ी मुसीबतों से पार पा सकते हैं, धैर्य खोने से मुसीबतें आ सकती हैं."

Aaj Ka Panchang 29 December क्या कहते है आपके सितारें? जानिए दिन और रात की चौघड़िया

वो खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं

मोहन भागवत बोले-मांसाहार खाना बंद होगा तो क़त्ल खाने अपने आप बंद हो जाएंगे

उज्जैन में सुजलाम अंतरराष्ट्रीय जल महोत्सव सम्मेलन में पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने पानी को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि मांसाहार प्रोसेसिंग में अनाप-शनाप पानी खर्च होता है. मांसाहार नहीं होगा, तो कत्लखाने खुद ही बंद हो जाएंगे. इससे प्रदूषण भी होता है.

एमपी कैडर की IAS रानी बंसल की सेवाएं समाप्त, 3 साल से हैं लापता, केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय का फैसला

एमपी कैडर की IAS रानी बंसल की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. 2017 में कालेधन को लेकर सुर्खियों में आई रानी बंसल 3 साल से गायब चल कर रही थीं. (IAS Rani Bansal) मध्यप्रदेश सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने यह कार्रवाई की है.

Bhopal होम टीचर ने सही स्पेलिंग नहीं सुनाने पर 5 साल की मासूम का हाथ तोड़ा, गिरफ्तार कर नोटिस पर छोड़ा

भोपाल में हबीबगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली पांच साल की मासूम बच्ची का होम ट्यूटर ने पीट-पीटकर उसका हाथ (Teacher broke 5 year old hand) तोड़ डाला. बच्ची की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह एक स्पेलिंग नहीं बता सकी थी. इसी बात को लेकर ट्यूशन टीचर ने उसके साथ मारपीट की. शिकायत मिलने पर इस मामले में पुलिस ने मारपीट और एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद नोटिस पर छोड़ दिया.

भोपाल में कोरोना से ज्यादा लॉकडाउन का डर, देखिए चौथी लहर से दो दो हाथ करने के लिए क्या है तैयारी

Corona new variant BF.7: कोरोना का नाम नया है, पता वही पुराना ही है. चीन में तबाही मचा चुका ये वैरिएंट भारत के लिए बड़ी चिंता बना रहा है. तीसरी लहर की तबाही के बाद भारत आ रही ये चौथी लहर क्या असर दिखाएगी. (Omicron BF.7 variant ) जानकार कह रहे हैं कि भारत में वैक्सीनेटेड और इन्फेक्टेड पॉपुलेशन है. लिहाजा बहुत खतरा नहीं है.(New Covid Wave in India) फिर भी कोरोना का मामला हो तो सावधानी में ही बचाव है.

मंच पर पहुंचते ही एक्शन में शिवराज, निवाड़ी कलेक्टर हटाए गए और तहसीलदार निलंबित

CM Shivraj Action निवाड़ी जिले के गढ़कुंडार महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिकायतें मिलने पर कलेक्टर तरुण भटनागर को जिले से हटा दिया है. साथ ही ओरक्षा तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. दोनों के ही खिलाफ उन्हें शिकायतें मिली थी. दोनों अफसरों को हटाने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ने महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की. साथ ही उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया.

देश-विदेश की खबरें

PM Modi Mother: देखें PM मोदी की अपनी मां हीराबेन से अगाध प्रेम की तस्वीरें! बीमारी की खबर मिलते ही उड़कर पहुंचे पास

Heeraben Modi Health: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी इस साल जून में 99 साल की हो गई हैं.मोदी की मां अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि हीराबेन मोदी की हालत स्थिर है. हालांकि अस्पताल ने अभी तक कोई अन्य जानकारी नहीं साझा की है. इधर राहुल गांधी ने कहा कि, एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है. मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है. मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.

दोहा से जकार्ता जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट तकनीकी खराबी के चलते मुंबई में उतरी

कतर एयरवेज ने जानकारी दी है कि बुधवार, 28 दिसंबर को दोहा से जकार्ता, इंडोनेशिया जाने वाली कतर एयरवेज की फ्लाइट QR954 को तकनीकी समस्या के कारण मुंबई के लिए डायवर्ट कर दिया गया है. यात्रियों को इकट्ठा करने के लिए दोहा से प्रेषण के लिए एक विमान तैयार किया जा रहा है.

मुकेश अंबानी के रिलायंस प्रमुख के रूप में 20 साल पूरे, दो दशक में कंपनी का पूंजीकरण 42 गुना बढ़ा

मुकेश अंबानी को रिलायंस इंड्रस्ट्रीज के चेयरमैन का काम देखते हुए 20 साल का समय पूरा हो गया है. इस उनके नेतृत्व में कंपनी के पूंजीकरण में 42 गुना इजाफा हुआ है.

ढाका के वाणिज्य मंत्री ने कहा- भारत बांग्लादेश सीमा हाट जल्द ही फिर से खुलेंगे

कोरोना महामारी के कारण बंद पड़ गये बांग्लादेश-भारत सीमा पर स्थित व्यापारिक चौकियां फिर से शुरू की जाएंगी. बांग्लादेश-भारत वाणिज्य मंत्री स्तर की बैठक के बाद बांग्लादेश संगबाद संगठन ने यह जानकारी दी.

रेणुका, यास्तिका और अर्शदीप एमरजिंग क्रिकेटर आफ द ईयर के लिए नामित

भारत के तीन खिलाड़ियों को एमरजिंग क्रिकेटर आफ द ईयर के लिए नामित किया है जिसमें रेणुका ठाकुर (Renuka Thakur ), यास्तिक भाटिया (Yastika Bhatia) और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.