ETV Bharat / state

पत्नी की हत्या मामले में मृत पति के खिलाफ पुलिस ने क्यों दर्ज किया मामला,किस रिपोर्ट का था इंतजार

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 7:19 PM IST

mp news
पत्नी की हत्या मामले में मृत पति के खिलाफ मामला दर्ज

Wife murder case registered against dead husband:भोपाल पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है जो अब इस दुनिया में नहीं है. उस पर अपनी ही पत्नी की हत्या करने का आरोप है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.

भोपाल। मामला राजधानी के गौतम नगर थाना क्षेत्र का है. जिसमें पत्नी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब उसी के मृत पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले में जांच में यह बात सामने आई है कि 12 नवंबर दीपावली के दिन पति-पत्नी का आपस में विवाद हुआ था. इसके बाद पति ने पत्नी के सिर पर लोहे के पाइप से वार कर फरार हो गया था और अगले दिन शाम को उसका शव रेलवे पटरी के पास बरामद हुआ था.

क्या था मामला: राजधानी भोपाल के गौतम नगर थाने के एएसआइ भगवती शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के फिजा कालोनी में रहने वाला रामस्वरूप अहिरवार सब्जी का ठेला लगाता था. शराब पीने की लत के कारण उसका आए दिन पत्नी राजकुमारी से विवाद होता रहता था. 12 नवंबर को दीपावली के दिन दोपहर में उन दोनों के बीच कुछ घरेलू विवाद हुआ था और गुस्से में रामस्वरूप ने लोहे के पाइप से राजकुमारी के सिर पर कई ताबड़तोड़ वार किए और कमरे से बाहर निकलकर उसने मां को बताया कि उसने राजकुमारी को घायल कर दिया है. उसके बाद वह घर से भाग गया था और दूसरे दिन रामस्वरूप का शव रेल पटरी के पास मिला था. उसने खुदकुशी कर ली थी.

ये भी पढ़ें:

पुलिस ने अब दर्ज किया मामला: इस मामले में घायल राजकुमारी को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे थे तो वहां जांच के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. पुलिस ने राजकुमारी की मौत की जांच शुरू की तो पूछताछ के दौरान रामस्वरूप की मां ने पुलिस को बताया कि उन दोनों के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद उसका बेटा जब कमरे से बाहर निकलकर बोला था कि उसने राजकुमारी को घायल कर दिया है और उसे अस्पताल ले जाओ. इसके बाद बहन ने भी भाई और भाभी के बीच में झगड़ा होने की पुष्टि की थी. उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सिर में लगी चोट से राजकुमारी की मौत होना बताई गई. पुलिस ने इस मामले में अब मृत हो चुके रामस्वरूप के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.