भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है. प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. तालाबों और नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में अभी अगले 4 से 5 दिनों तक पूरे देश में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. पश्चिमी क्षेत्र में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, शहडोल और रीवा में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में सबसे अधिक बारिश कुंडम में 11 सेंटीमीटर दर्ज की गई है और उसके बाद 9 सेंटीमीटर बारिश बुधनी में दर्ज की गई है. प्रदेश में सोमवार को भी 24 से अधिक जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है जिसमें से 9 जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है. यहां बारिश की अधिक से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
इन जिलों में तेज बारिश की संभावना: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में तेजी से मौसम में परिवर्तन का दौर देखा जा रहा है. अभी पश्चिमी मध्य प्रदेश में सक्रिय वेदर सिस्टम अब पूर्वी मध्य प्रदेश की ओर धीरे-धीरे ट्रांसफर हो जाएगा. जिसकी वजह से पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी. शहडोल, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चम्बल, रीवा संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
इन जिलों में आरेंज और येलो अलर्ट: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों में भोपाल संभाग सहित नर्मदापुरम संभाग के जिलों के अलावा सागर, छतरपुर, सीहोर, रायसेन, रतलाम, मंदसौर, राजगढ़, जबलपुर और टीकमगढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा इंदौर संभाग के जिलों उज्जैन, रीवा, सीधी, डिंडोरी, अनुपपुर, शहडोल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना दमोह, निवाड़ी, भोपाल, देवास, शाजापुर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.