ETV Bharat / state

MP Me Ka Ba : नेहा सिंह राठौर का एक और गाना वायरल, शिवराज सरकार पर साधा निशाना "मामा राज में लाड़ली बहना संग भइल अंधेर बा"

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 4:07 PM IST

MP Me Ka Ba folk singer neha rathore
नेहा सिंह राठौर का एक और गाना वायरल

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जहां बीजेपी व कांग्रेस नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच बिहार की लोकगायिका नेहा राठौर ने फिर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान (मामा) को घेरते हुए फिर एक गाना गाया है. जिसमे लाड़ली बहना से लेकर किसानों की स्थिति और नक़ली बीज व मिलावटी खाद का उन्होंने जिक्र अपने गाने में किया. MP Me Ka Ba

भोपाल। इसके पहले भी नेहा सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर गाना जारी किया था. तब उनके खिलाफ भोपाल के हबीबगंज थाने में मामला दर्ज किया गया था. बिहार की रहने वाली गायिका नेहा राठौर अपने सियासी गानों को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. इसके चलते उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में भी पूर्व में मामले दर्ज हो चुके हैं. मध्यप्रदेश में जहां अगले महीने विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है. उन्होंने फिर से मध्यप्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली को लेकर एक नया गीत जारी किया है. folk singer neha rathore

  • मशहूर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर को सुनिये-

    मामा राज में लाड़ली बहना
    संग भइल अंधेर बा
    बीस साल से छँटल अंधेरा
    होखे वाला सुबेर बा
    का बा.. एमपी में का बा

    किसानन के बदहाली पर भाई
    नाहीं करत केहू बात बा
    चुकभुक-चुकभुल बिजली
    मामाजी के दिहल सौग़ात बा

    नक़ली बीज मिलावटी खाद
    भर… pic.twitter.com/NPrZBRHpsm

    — MP Congress (@INCMP) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नेहा राठौर का फिर करारा तंज : नेहा राठौर ने इस बार फिर मध्यप्रदेश सरकार पर तंज कसा है. अपने गाने में उन्होंने लाड़ली बहना योजना और किसानों से जुड़े मुद्दे को लेकर सरकार पर हमला बोला है. नेहा राठौर ने अपने गीत के जरिये सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मामा राज में लाड़ली बहनों के साथ हद हो गई है. बीस सालों का अंधेरा छंट गया है और अब सुबह होने वाली है. उन्होंने अपने इस गाने में और कई मुद्दों के जरिये सरकार को घेरा है. उनका ये वीडियो मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हेंडल पर शेयर किया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

ये है नेहा राठौर का नया गीत :

मामा राज में लाड़ली बहना

संग भइल अंधेर बा

बीस साल से छँटल अंधेरा

होखे वाला सुबेर बा

का बा.. एमपी में का बा

किसानन के बदहाली पर भाई

नाहीं करत केहू बात बा

चुकभुक-चुकभुल बिजली

मामाजी के दिहल सौग़ात बा

नक़ली बीज मिलावटी खाद

भर भर के बिकात बा

एही से किसान फाँसी लटके

ज़हर-माहुर खात बा

अरे ए मामा ई मौतन में

तोर खून से रंगल हाथ बा

का बा.. एमपी में का बा…

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.