ETV Bharat / state

Narottam Mishra का बड़ा बयान, बोले- धर्मांतरण ना हो इस पर मजबूती से SC में अपना पक्ष रखेगी सरकार

author img

By

Published : Jan 4, 2023, 3:18 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 4:32 PM IST

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Leader of Opposition Govind Singh) के सरकार बनाने के दावे पर अयोध्या के महंत ने राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र पर उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का समर्थन भी किया है. इस पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने पलटवार कर तंज कसा है. देखें रिपोर्ट...

Govind Singh and Narottam Mishra
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। मध्य प्रदेश के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि, 2023 में मध्य प्रदेश और 24 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी. इस पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि, इसी को दिवास्वप्न बोलते हैं. दिल्ली में कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष बन नहीं पाया और आने वाले समय में मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष नहीं बन पाएगा.

  • धर्मांतरण का विषय सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। प्रदेश में अवैध धर्मांतरण न हो इसके लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। हम अपने पक्ष को मजबूती के साथ सुप्रीम कोर्ट में रखेंगे। pic.twitter.com/7L5DbW8VG0

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सरकार मजबूती से रखेगी अपना पक्ष: प्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 10 को हाई कोर्ट द्वारा असंवैधानिक करार देने का मामले में मध्य प्रदेश सरकार की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में 7 तारीख को सुनवाई है. जिसे लेकर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट में विषय विचाराधीन है. अवैध तरीके से धर्मांतरण ना हो इस पर सरकार अपना पक्ष मजबूती से रखेगी.

इतने लोगों को मिलेगा भू-खंड: मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के तहत नए साल की सौगात देने सीएम शिवराज टीकमगढ़ जा रहे हैं, आज का दिन मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक है. गरीब तबके के 10 हजार 500 लोगों को भू-अधिकार अधिनियम के तहत भू-खंड दिया जा रहा है. आने वाले समय में इस योजना के तहत पूरे मध्यप्रदेश में लोगों को भूखंड दिए जाएंगे. कांग्रेस के जातिगत सर्वे पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस हमेशा से जातिगत राजनीति करती आई है. उसका परिणाम कांग्रेस भोग रही है. पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव पर कहा कि, वंदे मातरम गीत पश्चिम बंगाल से ही आया था, राम के नाम से उन्हें आपत्ति है, देश प्रेमियों की कमाई से चलने वाली गाड़ी पर यह पथराव है और ममता सरकार किस तरह अपराधियों को संरक्षण देती है. यह संकुचित विचारधारा को दर्शाता है.

भजन सुनने की उम्र में सुन रहे गजल: हले कमलनाथ ने दावा किया था कि उनके पास बीजेपी नेताओं की पेनड्राइव है और अब नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के सीडी वाले बयान पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, गोविंद सिंह मेरे मित्र हैं. इस उमर में ऐसी सीडी रखे क्यों हैं. यदि रखी हुई है तो सबको दिखाएं नहीं तो खराब हो जाएंगी. उनको देखना भी नहीं चाहिए. भजन करने की उम्र में गजल गाने की कोशिश कर रहे हैं. यदि उनके पास सीडी हैं. तो सबको दिखाना चाहिए और उनको सार्वजनिक भी करना चाहिए. हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी इनको सार्वजनिक रूप से यह बात कह चुके हैं. भोजपाल मेले में छेड़छाड़ मामले पर पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की. इस पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, इस तरह का कोई भी मामला हो इसे गंभीरता से लेंगे.

अपराधी होंगे गिरफ्तार: सागर और बैतूल में कार्रवाई के मामले में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस हम पर आरोप लगा रही है. वह लोग आरोप लगा रहे हैं जिनके खुद के विधायक खुलेआम हथियार लहराते हैं. दुष्कर्म के मामले में फरार हैं. यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा.

कोर्ट के फैसले पर सवाल ठीक नहीं: नोटबंदी पर कपिल सिब्बल के बयान पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कोर्ट के निर्णय के बाद अपना पक्ष रखते हैं. वो एक बड़े वकील हैं और कपिल सिब्बल निर्णय आने के बाद कोर्ट के फैसले पर सवाल खड़े करना ठीक नहीं है.

गमलों में उगती थी लाखों की गोभी: प्रियंका गांधी ने कहा उनके भाई को कोई खरीद नहीं सकता. इस पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, खरीदने बेचने की बात प्रियंका गांधी भूली नहीं हैं. मोदी के सरकार में आने से पहले उनकी पेंटिंग 2-2 करोड़ में बिक जाती थी, रॉबर्ट वाड्रा करोड़ों की जमीन खरीद लेते थे. चिदंबरम के गमलों में लाखों की गोभी उग जाती थी. अब यह मोदी जी के आने के बाद हो नहीं पा रहा जिससे वह परेशान हैं.

Last Updated :Jan 4, 2023, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.