भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए घोषित प्रत्याशियों का कई जगहों पर विरोध हो रहा है. दोनों प्रमुख दलों कांग्रेस व बीजेपी में हालत एक जैसी है. इसी बगावत को देखते हुए कांग्रेस ने 4 सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए हैं. कांग्रेस ने सुमावली सीट से पहले कुलदीप सिकरवार को मैदान में उतारा था, लेकिन स्थानीय स्तर पर लगातार विरोध के चलते अब यहां से अजब सिंह कुशवाहा को टिकट दिया गया है. पिपरिया सीट से पार्टी ने पहले अपनी सूची में गुरुचरण खरे को टिकट दिया था, लेकिन अब उनका नाम बदलकर वीरेन्द्र बेलवंशी को टिकट दिया गया है. (mp congress changed 4 tickets)
ये प्रत्याशी बदले : कांग्रेस की ओर से पहले बड़नगर से पहले राजेन्द्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया गया, लेकिन अब मुरली मोरवाल को टिकट दिया गया. मुरली मोरवाल बड़नगर से पिछला चुनाव जीते हैं. जौरा सीट से पूर्व में हिम्मत श्रीमाल को टिकट दिया गया था, लेकिन अब वीरेन्द्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि अभी और एक या दो सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी बदल सकती है. क्योंकि बगावत थामने के लिए स्थानीय स्तर से भी इस प्रकार की मांग की जा रही है. कयास लगाए जा रहे थे कि आमला विधानसभा सीट से कांग्रेस डिप्टी कलेक्टर पद छोड़ने वाली निशा बांगरे को मैदान में उतार सकती है, लेकिन पार्टी ने इस सीट पर टिकट में बदलाव नहीं किया है. वहीं, शिवपुरी का मामला भी अभी फंसा है. (mp congress changed 4 tickets)
कई सीटों पर लगातार विरोध : कांग्रेस की एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार के चेहरे को लेकर पार्टी को लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है. कई सीटों पर तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुलकर पार्टी प्रत्याशी का विरोध जताया है और टिकट बदले जाने की मांग की जा रही है. पार्टी इसके पहले तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी बदल चुकी है. कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति को नरसिंहपुर की गोटेगांव सीट से टिकट दिया. इसी तरह गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ दतिया से कांग्रेस ने टिकट बदलकर राजेन्द्र भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसी तरह पिछोर सीट से शैलेन्द्र सिंह की जगह अरविंद सिंह लोधी को टिकट दिया गया है. (mp congress changed 4 tickets)