ETV Bharat / state

MP Files Web Series: कांग्रेस ने बनाई MP फाइल्स वेब सीरीज, 225 घोटालों का जिक्र, PM मोदी को भेजेंगे

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 5:03 PM IST

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक वेब सीरीज तैयार की है. जिसमें कांग्रेस शिवराज सरकार के 18 सालों के भ्रष्टाचार को दिखाएगी. वहीं कांग्रेस की इस वेब सीरीज पर बीजेपी ने निशाना साधते हुए उन्हें धोखा फाइल्स बनाने की नसीहत दी है.

mp files web series
एमपी फाइल्स वेब सीरीज

कांग्रेस ने बनाई एमपी फाइल्स वेब सीरीज

भोपाल। कांग्रेस ने शिवराज सरकार के 225 घोटालों की वेब सीरीज तैयार की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह वह आरोप हैं, जो पिछले 18 साल की बीजेपी की सरकार में हुए हैं. इन तमाम आरोपों की कांग्रेस ने एक वेब सीरीज तैयार की है. कांग्रेस ने इसे एमपी फाइल्स नाम दिया है. यह वेब फाइल्स कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने मिलकर तैयार की है. इस वेब सीरीज की सीडी कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी भेजेगी. वहीं कांग्रेस की इस वेब फाइल्स पर बीजेपी ने पलटवार किया है.

Congress made web series
एमपी फाइल्स वेब सीरीज

एमपी फाइल्स में 225 घोटाले: कांग्रेस द्वारा तैयार की गई एमपी फाइल्स में मध्यप्रदेश में हुए घोटालों की पूरी फेहरिस्त जारी की गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश में किए गए चुनाव आगाज में मध्यप्रदेश में हुए भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा था. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया था कि प्रदेश में शिवराज सरकार के 220 माह की सरकार में 225 घोटाए हुए हैं. प्रियंका गांधी के भाषण के बाद अब कांग्रेस प्रवक्ताओं ने इन 225 घोटालों की वेब सीरीज तैयार की है. कांग्रेस प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत ने बताया कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश को स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने का वादा किया था, लेकिन बीजेपी ने इसे भ्रष्ट प्रदेश बनाकर रख दिया है. बीजेपी सरकार मध्यप्रदेश को आत्म निर्भर बनाने में विफल रही है. बीजेपी ने पिछले चुनाव में नारा दिया था कि प्रदेश में गुजरात मॉडल बनाएंगे, लेकिन प्रदेश कर्ज से लद गया है. पिछले 18 सालों में बीजेपी ने प्रदेश में 225 घोटाले दिए हैं. सरकार की अधिकांश योजनाओं में भ्रष्टाचार हुआ है.

Congress made mp files web series
रिजल्ट घोटाला

27 जून को पीएम मोदी को देंगे: कांग्रेस प्रवक्ता के मुताबिक तैयार की गई एमपी फाइल्स में इंदौर के हितग्राही धन घोटाला, नीमच जमीन लीज घोटाला, रोजगार कार्यालय ठेका घोटाला, पेपर लीक घोटाला, घटिया सड़क निर्माण घोटाला, बिजली खरीद घोटाला, पीएम आवास निर्माण घोटाला, कुत्तों की नसबंदी घोटाला, मेडिकल यूनिवर्सिटी परीक्षा घोटाला, नर्सिंग कॉलेज सीट घोटाला, नर्सिंग होम घोटाला, नकली रेमडेसीविर घोटाला, नकली प्लाज्मा घोटाला, स्वास्थ्य विभाग प्रिंटिंग घोटाला, आंगनबाड़ी प्रोत्साहन राशि घोटाला जैसे कई घोटालों को इसमें शामिल किया गया है.

Congress made mp files
एमपी फाइल्स में व्यापम घोटाला का जिक्र

यहां पढ़ें...

Congress made mp files
एमपी फाइल्स

कांग्रेस धोखा फाइल्स बनाने की जरूरत: वहीं इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कांग्रेस को इस वेब सीरीज से पहले एक धोखा फाइल्स बनाना चाहिए. जिसमें उन्हें कमलनाथ सरकार के किसानों के साथ धोखा, युवाओं के साथ बेरोजगारी भत्ता, पेंशन 1 हजार करने के नाम पर धोखा, पेट्रोल-डीजल 5 रुपए कम करने का धोखा, शिवराज सरकार की संबल योजना बंद करने का धोखा. ऐसे तमाम धोखों पर उन्हें एक धोखा फाइल्स बनाना चाहिए. वहीं इसके बाद कांग्रेस को एमपी भ्रष्टाचार फाइल्स बनाना चाहिए. जो कमलनाथ सरकार के समय 15 माह तक वल्लभ भवन दलाली का अड्डा बना रहा, इन सब एक और फाइल्स बनाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.