ETV Bharat / state

MP Corona Warriors: भोपाल में धरने पर बैठे कोरोना योद्धा, नियमितीकरण की मांग, करणी सेना प्रमुख भी हुए आंदोलन में शामिल

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 3:21 PM IST

कोरोना योद्धाओं के आंदोलन में पहुंचे करणी सेना प्रमुख
कोरोना योद्धाओं के आंदोलन में पहुंचे करणी सेना प्रमुख

कोरोना के दौरान अपनी सेवाएं देने वाले स्वास्थ्य विभाग के कोरोना योद्धा नियमितीकरण की मांग को लेकर भोपाल में धरने पर बैठ गए हैं. उनके समर्थन में करणी सेना प्रमुख जीवन शेरपुर ने भी भोपाल में ही डेरा जमा लिया है. इनका कहना है कि जब तक इन्हें नियमित नहीं किया जाता, तब तक ये यहां से हटने वाले नहीं है.

भोपाल। कोरोना काल के समय स्वास्थ्य सुविधाएं अस्त-व्यस्त हो गई थी. ऐसे में लोगों को सेवाएं देने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर अभी भी परेशान हैं. यह सभी वह स्वास्थ्य कर्मी हैं, जिन्हें कोरोना योद्धा का दर्जा दिया गया था, लेकिन कोविड के बाद इनकी सुध नहीं ली गई. ऐसे में यह सभी भोपाल के नीलम पार्क में एकत्रित हो गए हैं और नियमितीकरण की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं.

कोरोना योद्धाओं के समर्थन में आई करणी सेना: अब इनके समर्थन में करणी सेना प्रमुख जीवन शेरपुर भी आ गए हैं. वह शनिवार रात यहां पहुंचे और रात्रि विश्राम भी नीलम पार्क में ही इन योद्धाओं के बीच किया और सुबह से धरने पर बैठ गए. जीवन शेरपुर का कहना था कि "करणी सेना ने भोपाल में जो आंदोलन किया था. उस समय आंदोलन में भी इन्होंने कोरोना योद्धा के नियमितीकरण की मांग रखी थी. यह करणी सेना के एजेंडे में शामिल था. ऐसे में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री से मिले आश्वासन के बाद करणी सेना ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया था. जिसमें करोना ये योद्धा को भी नियमित करने की मांग पर सहमति बनी थी. बावजूद इसके सरकार ने अभी तक इन्हें नियमित नहीं किया है. ऐसे में इनकी मांगों को लेकर करणी सेना एक बार फिर इनके साथ है और जब तक इन कोरोना योद्धा को नियमित नहीं किया जाता, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा."

कोरोना योद्धाओं के आंदोलन में पहुंचे करणी सेना प्रमुख
कोरोना योद्धाओं के आंदोलन में पहुंचे करणी सेना प्रमुख

चुनाव में वोट का करेंगे बायकॉट: इधर कोरोना योद्धा रमेश शर्मा का कहना है कि "यह सभी वह स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं. जिन्होंने कोरोना के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर आमजन की जान बचाई थी और सरकार ने कोरोना योद्धा का दर्जा दिया था. उस समय इनसे निमितिकरण की बात भी कही गई थी और आश्वासन भी दिया गया था, कि आगे चलकर इन्हें नियमित भी किया जाएगा. बावजूद इसके सरकार वादा खिलाफी कर रही है. ऐसे में चुनावी साल में प्रदेश के यह सभी स्वास्थ्य कर्मचारी सरकार से खफा हैं और अगर उनकी मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो यह बीजेपी के खिलाफ भी वोट करने से पीछे नहीं होंगे.

यहां पढ़ें...

करणी सेना ने किया आह्वान: इधर करणी सेना का इनको समर्थन मिलने के चलते बड़ी संख्या में करणी सैनिक भी यहां पहुंचना शुरू हो गए हैं. वहीं करणी सेना ने भी आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में करणी सेना के लोग भोपाल पहुंचकर इन करोना योद्धा को समर्थन करें. ऐसे में फिलहाल तो भोपाल के नीलम पार्क में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी और करणी सेना के लोग मौजूद हैं. पुलिस ने एहतियात के तौर पर सीएम हाउस की ओर जाने वाले रास्तों पर बेरीकेटिंग भी कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.