ETV Bharat / state

MP By-Election: खंडवा लोकसभा समेत 3 विधानसभा में 30 अक्टूबर को वोटिंग, सारंग ने कहा प्रचंड बहुमत से जितेगी BJP

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 5:56 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 7:28 PM IST

Medical Education Minister Vishwas Sarang
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

मध्यप्रदेश में उपचुनाव (By-elections in Madhya Pradesh) के लिए 11 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो जाएंगे. इसके बाद 13 अक्टूबर को उम्मीदवार अगर चाहे तो नाम वापस ले सकता है. वहीं 30 अक्टूबर को मतदान होगा. इन उपचुनावों के नतीजे 2 नवंबर को घोषित किये जाएंगे. तारीख की घोषणा के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी चुनाव प्रचंड बहुमत से जीतेगी.

भोपाल। मध्यप्रदेश में उप चुनाव की तारीखों का मंगलवार को चुनाव आयोग (Election Commission) ने ऐलान कर दिया है. खंडवा लोकसभा समेत 3 विधानसभा में 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. वहीं दो नवंबर को मतगणना होगी. तारीख की घोषणा के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी चुनाव प्रचंड बहुमत से जीतेगी.

हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हम विकास और कल्याण की राजनीति को स्थापित करेंगे. मैं सभी क्षेत्रों में घूम के आया हूं. जिस तरह से जनता का लगाव भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के साथ है, वो भाजपा की जीत को इंगित करता है. दरअसल इन सीटों पर चुनाव के लिए आयोग ने 30 सितंबर मतदान और 2 अक्टूबर को मतगणना की घोषणा की थी, लेकिन त्योहारों के चलते चुनाव को टाल दिया गया.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

2 नवंबर को घोषित होंगे नतीजे

चुनाव आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रेस रिलीज जारी कर तारीखों की पुष्टि की है. एमपी में उपचुनाव के लिए 11 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो जाएंगे. इसके बाद 13 अक्टूबर को उम्मीदवार अगर चाहे तो नाम वापस ले सकता है. वहीं 30 अक्टूबर को मतदान होगा. इन उपचुनावों के नतीजे 2 नवंबर को घोषित किये जाएंगे. यानी दो नवंबर को मतगणना होगी.

MP में होने वाले उपचुनाव टले, त्योहारों के सीजन के बाद करवाने पर सहमति, जानिए क्या है कारण?

चार सीटों पर इसलिए हो रहे चुनाव

मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By-elections) होने हैं. इसमें खंडवा (Khandwa) लोकसभा सीट के अलावा पृथ्वीपुर (Prithvipur), रैगांव (Regaon) और जोबट (Jobat) विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. खंडवा लोकसभा सीट सांसद नंदकुमार सिंह चौहान (Nandkumar singh Chauhan) के निधन से खाली हुई है, जबकि पृथ्वीपुर सीट बृजेन्द्र सिंह राठौर (Brajendra Singh Rathore), रैगांव सीट जुगल किशोर बागरी (Jugal Kishor Bagri) और जोबट सीट कलावती भूरिया (Kalawati Bhuriya) के निधन से खाली हुई है.

MP By-Election: उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, खंडवा लोकसभा समेत 3 विधानसभा में 30 अक्टूबर को वोटिंग, 2 नवंबर को होगी मतगणना

मौसम के कारण बढ़ रही बिमारियां- सारंग

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि मौसम के हिसाब से बीमारियां बढ़ती है. इसलिए इसके मरीज बढ़ रहे हैं. ऐसा डॉक्टर से कहना है. फिलहाल प्रदेश में इसको लेकर स्थिति नियंत्रण में है. वहीं वैक्सीनेशन को लेकर विश्वास ने कहा कि, प्रसन्नता की बात है कि वैक्सीनेशन के मामले में मप्र लगातार नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है. कल भी हमारा माह अभियान बहुत सफल रहा. हमारा लक्ष्य है कि उपस्थित हितग्राहियों को 30 सितंबर तक वैक्सीनेट करना है.

Last Updated :Sep 28, 2021, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.