ETV Bharat / state

स्कूल शिक्षा मंत्री ने लगाई मुहर, 20 से 25 मई के बीच आएगा MP बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 10:16 PM IST

माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह के बाद ही आएगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल में 85% कॉपियों के मूल्यांकन का काम हो चुका है जबकि 15% अभी भी बचा है. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि 20 से 25 के आसापास रिजल्ट घोषित होने की पूरी संभावना है.

mp board result
एमपी बोर्ड का रिजल्ट

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से खास बातचीत

भोपाल। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 20 से 25 मई के बीच आएगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल में कॉपी चेक होने का काम 85 फीसदी हो चुका है. मंडल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ घोषित करने की तैयारी कर रहा है. माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के बाद अब सबको इंतजार है तो बस रिजल्ट का. ऐसे में यह रिजल्ट कब आएगा, इसको लेकर छात्रों के साथ ही अभिभावकों में भी उत्सुकता बनी हुई है. क्योंकि इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं में अधिकतर पेपर लीक होने के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद से रिजल्ट पर क्या असर पड़ेगा और आखिर यह रिजल्ट कैसा होगा. इसको लेकर हर कोई यह जानने का इच्छुक है. उत्तर पुस्तिकाओं के वैल्यूएशन में शिक्षकों के देरी से पहुंचने और शासकीय अवकाश की लगातार छुट्टियां होने के चलते यह थोड़ा डिले हुआ है.

20-25 मई के बीच जारी हो सकता है रिजल्ट: स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ETV Bharat की खबर पर मुहर लगाते हुए कहा है कि रिजल्ट 20 से 25 मई के आस पास ही आएगा. रिजल्ट के लिए अभी भी समय है क्योंकि अभी तक 85% ही कॉपियों के वैल्यूएशन का काम हो चुका है, जबकि 15 परसेंट अभी भी बाकी है. ऐसे में यह वैल्यूएशन होने के बाद ही रिजल्ट बनेगा. जिसमें तकरीबन 15 से 20 दिन का समय और लगेगा. यह रिजल्ट 20 से 25 मई के बीच में आने की उम्मीद है.

पेपर लीक का रिजल्ट पर असर: स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि इस बार भी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट एक साथ घोषित करने की तैयारी चल रही है. जिस तरह पिछले सालों में एक ही दिन दोनों बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया गया था. इस बार भी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ आने की उम्मीद है. परमार ने कहा कि इस बार जिस तरह से व्हाट्सएप आदि पर पेपर लीक की मामले हुए थे उसमें मंडल ने लगातार कार्रवाई भी करी है और जो दोषी है उन्हें गिरफ्तार भी कर आ गया है. अब इसका असर रिजल्ट पर नहीं पड़ेगा और रिजल्ट का काम लगभग पूरा है.

Also Read

18 लाख से अधिक छात्रों को रिजल्ट का इंतजार: इंदर सिंह परमार कहते हैं कि जो बच्चे रिजल्ट में बेहतर प्रदर्शन ना कर पाए उन्हें डरने और घबराने की जरूरत नहीं है. अगर रिजल्ट खराब होता है तो उन्हें रुक जाना नहीं योजना के तहत दूसरा मौका मिलेगा. आपको बता दें कि 16 अप्रैल को ETV Bharat ने खबर प्रकाशित की थी जिसमें हमने बताया था कि 20 से 25 मई के आसपास ही रिजल्ट आने की उम्मीद है इस खबर पर खुद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मुहर लगा दी है. माध्यमिक शिक्षा मंडल की इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में दसवीं और 12वीं में कुल 18 लाख 22 हजार छात्र शामिल हुए हैं. इनमें से दसवीं में 9 लाख 65 हजार और 12वीं में 8 लाख 57 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.