ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर क्या बोली पूर्व सीएम उमा भारती

author img

By PTI

Published : Nov 30, 2023, 7:04 PM IST

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल गुरुवार शाम को जारी हुए. इन पर मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि वह एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करती. हालांकि उमा भारती ने विश्वास जताया कि मध्यप्रदेश में बीजेपी आराम से अपनी सरकार बना लेगी. Uma Bharti on exit polls

MP Assembly elections 2023 exit polls
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर क्या बोली पूर्व सीएम उमा भारती

भोपाल (Agency, PTI) । तेलंगाना में मतदान समाप्त होने के बाद शाम को 5 राज्यों के एग्जिट पोल प्रसारित किए गए. इन पांच राज्यों में 7 नवंबर (मिजोरम और पहला चरण छत्तीसगढ़), 17 नवंबर (मध्य प्रदेश), 25 (राजस्थान) और 30 (तेलंगाना) में विधानसभा चुनाव हुए थे. इन्हीं एग्जिट पोल को लेकर उमा भारती ने संवाददाताओं से कहा "मैं चाहती हूं कि मेरी पार्टी मध्य प्रदेश में सरकार बनाए. मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बहुत सम्मान करती हूं." एग्जिट पोल के बारे में पूछे जाने पर भारती ने कहा कि वह उन पर भरोसा नहीं करतीं. Uma Bharti on exit polls

एग्जिट पोल एक सिक्के के दो पहलू : उमा भारती ने कहा कि जैसे एग्जिट के अनुसार बीजेपी को मध्यप्रदेश में 230 में से 112 से 130 सीटें मिलेंगी. अब अगर उस पार्टी को 112 सीटें मिलती हैं और वह चुनाव हार जाती है, तो एग्जिट पोल करने वालों का दावा है कि वे सही साबित हुए हैं. लेकिन अगर उस पार्टी को 120 सीटें मिलती हैं और जीतती है तो एग्ज़िट पोल का दावा है कि उनकी भविष्यवाणी सही थी. उन्होंने कहा, "इसलिए एग्जिट पोल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. मैं उन पर भरोसा नहीं करती." Uma Bharti on exit polls

ALSO READ:

ऐसे गलत साबित हुए पोल : उमा भारती ने कहा कि नवंबर 2020 में बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनने के बारे में एग्जिट पोल की भविष्यवाणी गलत साबित हुई. भारती ने कहा "हमने 1998 में (भोपाल में) अपने कार्यालय में मिठाइयां बांटी लेकिन (विधानसभा) चुनाव हार गए." 1998 में कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में सत्ता बरकरार रखी. जब उनसे पूछा गया कि भारतीय जनता पार्टी कितनी सीटें जीतेगी तो उन्होंने कहा कि पार्टी हर सीट जीतने के लिए चुनाव लड़ती है. Uma Bharti on exit polls

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.