ETV Bharat / state

Rahul Gandhi MP Visit: कल भोपाल में राहुल गांधी का 2 घंटे रोड शो, 3 विधानसभा सीटों में घूमकर प्रत्याशी के लिए मांगेंगे वोट

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 12, 2023, 2:09 PM IST

Rahul Gandhi Road Show: 13 नवंबर को भोपाल में राहुल गांधी का 2 घंटे रोड शो करेंगे, इसी के साथ वे 3 विधानसभा सीटों में प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील भी करेंगे.

Rahul Gandhi Road Show
भोपाल में राहुल गांधी का 2 घंटे रोड शो

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर अब चंद दिन ही शेष बचे हैं, 15 नवंबर से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. इसके पहले कांग्रेस और भाजपा नेता धुआंधार प्रचार में जुड़े हुए हैं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को भोपाल में रोड शो और कॉर्नर मीटिंग करेंगे. राहुल गांधी इस दौरान भोपाल की उत्तर मध्य और नरेला विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे और लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे. राहुल गांधी का रोड शो करीब 2 घंटे तक भोपाल में चलेगा.

भोपाल की तीन विधानसभा सीटों पर राहुल का रोड शो: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भोपाल की कांग्रेस के लिए चुनौती पूर्ण मानी जा रही तीन विधानसभा सीटों पर रोड शो करेंगे. राहुल गांधी के रोड शो की शुरुआत शाम 5:40 से उत्तर विधानसभा क्षेत्र के इमामी गेट से होगी, जो 6:40 तक काली मंदिर चौराहे तक पहुंचेगी यह क्षेत्र उत्तर विधानसभा क्षेत्र में आता है. इस तरह राहुल गांधी करीब 1.8 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी शाम 7:00 बजे से लेकर 7:40 तक नरेला विधानसभा क्षेत्र के अशोका गार्डन चौराहे से शुरू होकर इंडियन बैंक के पास नर्मदा चौराहे तक रोड शो करेंगे, इसके बाद नर्मदा चौराहे पर राहुल गांधी एक कॉर्नर मीटिंग भी करेंगे. राहुल गांधी इस तरह भोपाल में 2 घंटे तक रुकेंगे. इसके पहले राहुल गांधी का रोड शो भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट पर भी होना था, लेकिन उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.

भोपाल में कांग्रेस सीटों का हाल: भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की मजबूत पकड़ मानी जाती है, लेकिन इस बार इस सीट पर उलट फेर के आसार दिखाई दे रहे हैं. इस बार कांग्रेस ने विधायक आरिफ अकील के बेटे आतिफ अकील को अपना उम्मीदवार बनाया है, लेकिन पार्टी के फैसले के खिलाफ उनके भाई आमिर अकील निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस के एक अन्य नेता नासिर इस्लाम भी इस सीट से निर्दलीय खड़े हैं, जबकि भाजपा ने इस बार इस विधानसभा सीट से पूर्व महापौर आलोक शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. इसी तरह नरेला विधानसभा सीट से बीजेपी लगातार तीन बार से जीतती आ रही है, सीट पर बीजेपी के मंत्री विश्वास सारंग और कांग्रेस के मनोज शुक्ला के बीच मुकाबला है. जबकि भोपाल की मध्य विधानसभा सीट पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और बीजेपी के पूर्व विधायक दुर्गा नारायण सिंह के बीच मुकाबला है.

Must Read:

13 नवंबर को हरदा जाएंगे राहुल गांधी: राहुल गांधी भोपाल के पहले मध्य प्रदेश के हरदा जिले का दौरा भी करेंगे, वह हरदा के टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सिराली नगर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी दोपहर करीब 2:00 बजे सिराली पहुंचेंगे और जिले की दो विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए जनता से उनका समर्थन मांगेंगे. राहुल गांधी करीब इसके पहले 2018 में हरदा जिले के दौरे पर पहुंचे थे. हरदा जिले में हरदा और टिमरनी दो विधानसभा आती हैं, इसमें से टिमरनी विधानसभा सीट से बीजेपी से संजय शाह और कांग्रेस से अभिजीत शाह के बीच मुकाबला है. जबकि हरदा जिले से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस के आर के दोगने के बीच मुकाबला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.