ETV Bharat / state

mp assembly election 2023 प्रदेश को बड़ी सौगात, जबलपुर-मंडला में बिछेगा सड़कों का जाल, सोमवार को केंद्रीय मंत्री गडकरी करेंगे लोकार्पण

author img

By

Published : Nov 6, 2022, 3:36 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 5:36 PM IST

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार विपक्षियों के हाथ से एक-एक करके सभी मुद्दे छीनती जा रही है. इसी कड़ी में उन्होंने पूरे मध्यप्रदेश में सड़कों का जाल बिछाना शुरू कर दिया है. इसमें कुछ सड़के बनकर लगभग तैयार भी हो चुकी हैं. सर्वाधिक लाभ जबलपुर और मंडला को होने जा रहा है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को 5315 करोड़ की 13 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण करने आ रहे हैं. (mp assembly election 2023) (network of roads will be laid in jabalpur mandla) (gift to state before the upcoming elections) (13 road projects worth 5315 crores)

network of roads will be laid in jabalpur mandla
जबलपुर मंडला में बिछेगा सड़कों का जाल

भोपाल। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को 5315 करोड़ की 13 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. यह सड़क परियोजना मंडला और जबलपुर जिले की हैं. 543 किलोमीटर लंबी इन सड़क परियोजनाओं के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में जबलपुर जिले की 8 सड़क परियोजनाओं की शुरुआत हो रही है. लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव मंडला पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी लिया. साथ सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया. (mp assembly election 2023) (network of roads will be laid in jabalpur mandla) (gift to state before the upcoming elections)

MP में आएगी हवा में चलने वाली बस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ग्वालियर-आगरा ग्रीन बिल्ड 6-लेन और लॉजिस्टिक पार्क की दी मंजूरी

इन सड़कों का होगा शिलान्यासः जबलपुर और मंडला जिले की कई सड़कों का लोकार्पण और शिलांन्यास होने जा रहा है. इनमें एनएचएआई द्वारा नरसिंहपुर जिले में हिरन नदी से सिंदूर नदी तक 4 लेन सड़क बनाई गई है. इसकी लंबाई 53 किलोमीटर है. यह सड़क 722 करोड़ की लागत से बनाई गई है. इसके अलावा 42 किलोमीटर लंबी जबलपुर से कुंडम सड़क. 16 किलोमीटर बरेली से मानेगांव, मानेगांव से राष्ट्रीय राजमार्ग 45 किलोमीटर लंबी 4 लेन की सड़क. राष्ट्रीय राजमार्ग 45 से कुश्नेर लंबाई 36. कुश्नेर से अमझर लंबाई 23 किलोमीटर. कुंडम से निवास सड़क उन्नयन लंबाई 23 किलोमीटर की सड़क का निर्माण किया गया है. इसके अलावा मंडला जिले में 1261 करोड़ की लागत से 329 किलोमीटर लंबाई की 5 सड़कों का निर्माण की शुरुआत हो रही है. इसमें 36 किलोमीटर लंबी कुंडम से शहपुरा, 37 किलोमीटर लंबी शहपुरा से डिंडोरी. 86 किलोमीटर डिंडोरी से सागरटोला और 101 किलोमीटर लंबी डिंडोरी से मंडला की सड़का का उन्नयन किया जाएगा. (mp assembly election 2023) (network of roads will be laid in jabalpur mandla) (gift to state before the upcoming elections) (13 road projects worth 5315 crores)

चुनाव के पहले मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात

आगामी चुनाव के पहले बड़ी सौगातः आगामी विधानसभा चुनाव के पहले जबलपुर और मंडला जिले में सड़क परियोजनाओं के मामले में यह बड़ी सौगात हैं. इस सड़क मार्गों से जबलपुर और मंडला जिले के लोगों को खासा लाभ मिलेगा. इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी. सड़कों के बनने से छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश चावल और स्टील के ट्रकों का आवागमन आसान होगा. क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट, अमरकंटक और कान्हा नेशनल पार्क हैं. जहां लगातार बड़ी संख्या में पर्यटकों का आवागमन होता है. इन सड़कों के बनने से क्षेत्र में पर्यटन के क्षेत्र में भी लाभ मिलेगा. (mp assembly election 2023) (network of roads will be laid in jabalpur mandla) (gift to state before the upcoming elections)

गाेपाल भार्गव ने तैयारियों का जायजा लियाः सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नितिन गडकरी का आगमन मंडला हो रहा हैं. जिसकी तैयारियों का जायजा लेने लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव मंडला पहुंचे. मंडला मुख्यालय के स्थानीय पुलिस ग्राउंड में यह कार्यक्रम रखा गया हैं. जिसे लेकर तैयारियां करीब-करीब पूरी कर ली गई हैं. जिसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन ने चाक चौबंद रखी हैं. केंद्रीय राज्य इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का कहना हैं कि 5 पैकेजों में सड़कों का भूमि पूजन किया जाएगा. जिसकी लागत 1261करोड़ रुपयों की हैं. पहली बार मंडला के इतिहास में इतने बड़े पैमाने पर सड़कों का भूमि पूजन हो रहा हैं.

Last Updated : Nov 6, 2022, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.