ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023 भाजपा-कांग्रेस का 32 फीसद युवाओं के सहारे सत्ता पाने का लक्ष्य, जाने क्या है दोनों का प्लान

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 9:28 AM IST

मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस सत्ता तक पहुंचने के लिए युवाओं को सबसे सफल सीढ़ी मान रहीं हैं. इसीलिए दोनों पार्टियों ने प्रदेश के 32 फीसद युवाओं को टारगेट करने की योजना बनानी शुरू कर दी है. कांग्रेस ने इसके लिए बड़ा दांव खेलने का मन बनाया है. जिसके तहत वह ज्यादा से ज्याद टिकट युवाओं को देने जा रही है. वहीं भाजपा ने युवाओं को ही युवा नीति बनाने की जिम्मेदारी दे दी है. इस नीति के सहारे शिवराज सरकार अगले बजट में उनके लिए प्रावधान कर उन्हें अपनी ओर आकर्षित करेगी. (BJP-Congress get power with help 32 percent youth)

mp assembly election 2023
राहुल गांधी की यात्रा पर भाजपा की नजर

भोपाल। मध्यप्रदेश में अगले साल चुनावी माहौल में अपने अपने वोट बैंक को साधने में सियासी दल जुट गए हैं. प्रदेश की 32 फीसदी आबादी का जिस पार्टी ने दिल जीत लिया, उसकी सरकार बनना तय है. इसी जुगत में बीजेपी और कांग्रेस जुट गईं हैं. जहां बीजेपी अपनी युवा विंग को बूथ स्तर तक जाने की रणनीति तैयार कर रही हैं, तो वहीं कांग्रेस अपनी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मंडलम तक पहुंचाकर सरकार की कमजोरियों को जनता के सामने लाने की रणनीति पर काम कर रही हैं. (MP assembly election 2023)

mp assembly election 2023
शिवराज सिंह ने युवा नीति बनाए जाने का एलान किया

शिवराज ने युवा नीति बनाए जाने का एलान कियाः बीजेपी ने युवा मोर्चा को सक्रिय करने के लिए पार्टी के दिगज्जो का सहारा लिया. CM शिवराज सिंह ने खुले तौर पर पार्टी की यूथ ब्रिगेड को कह दिया कि लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी घटनाओं पर नजर रखे और सतर्क रहें. साथ ही कह दिया कि स्कूलों खासतौर से CM राइज स्कूल पर नजर रखें. यदि गड़बड़ी मिलती है तो सरकार तक बात पहुंचाएं. शिवराज सिंह ने कहा है कि युवा नीति बनाने का काम युवा मोर्चा करेगा और उसे सरकार को सौंपे. इस बार बल्लभ भवन के अधिकारी नहीं बल्कि युवा मोर्चा नीति बना कर देगा. जिसके लिए अगले बजट में नीति के प्रावधानों पर बजट जारी कर दिया जाएगा. (Shivraj announced to make a youth policy)

राहुल गांधी की यात्रा पर पार्टी की नजरः मोर्चा की बैठक में शिवराज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा कि मुझे लगता है कि राहुल गांधी की बौद्धिक आयु 4-5 साल की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को ही पता नहीं है कि वे पदयात्रा क्यों कर रहे हैं? ऐसे दिशा भ्रमित लोग, दिग्भ्रमित लोग देश का भला नहीं कर सकते हैं. इसलिए मोर्चा के साथी राष्ट्र निर्माण के लिए आगे आएं. बैठक में भी कहा गया कि कांग्रेस को टारगेट बनाए और राहुल गांधी की कमियों को उजागर करें. साथ ही एकजुटता का संदेश देते हुए नसीहत भी दी कि आपसी लड़ाई-झगड़ों से दूर रहना है. यह भी कहा कि सरकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं और भ्रम फैला रहे विरोधियों को जवाब भी दें. (Partys eye on rahul gandhi visit)

MP Mission 2023 सिंधिया समर्थकों को टिकट का भय, कैसे मिलेगा, कांग्रेस बोली-जनता करेगी गद्दारों का हिसाब

वीडी ने भी युवाओं में जगाया जोशः प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी जोर देकर कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में समाज विरोधी ताकतें लोगों को गुमराह कर रही हैं. कांग्रेस और अन्य दल झूठ तथा छल-कपट की राजनीति के माध्यम से भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे हैं. ये देश और समाज विरोधी लोग आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार कर रहे हैं. इन्हें जवाब देने के लिए हमारे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि हमें प्रत्येक मंडल से ऐसे 100 प्रतिभाशाली युवाओं को जोड़कर उनकी प्रतिभा को सम्मान देना है. 5 से 12 दिसंबर के बीच जिलों के प्रत्येक मण्डल मे 100 प्रतिभावान युवाओं को चिन्हित करके विधानसभा स्तर पर ‘खिलते कमल’ सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. इसमें विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं को शामिल किया जायेगा. 1 दिसंबर से 5 जनवरी तक युवा मोर्चा खेलेगा अभियान मध्यप्रदेश में चलेगा. जिसके अंतर्गत खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबाल, फुटबॉल, कुश्ती एवं अन्य पारंपरिक खेल सतोलिया-पिडडू, रस्साकशी, कलाई की कुश्ती, साइकलिंग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. (vd sharma also aroused enthusiasm among youth)

युवा कांग्रेस का प्लानः मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस बैठक और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसमें प्रदेशभर के पदाधिकारी, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष "यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो" के लिए घोषित 107 विधानसभाओं के प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे सरकारी योजनाओं पर नजर रखें और ऐसे लोग जिसने सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा उनकी जानकारी इकट्ठा करें. गांधी चौपाल के दौरान इसे उजागर करें. जन आक्रोश कों सामने लाए जाने के पार्टी की तरफ से निर्देश दिए गए हैं. (plan of youth congress)

3 महीने में 65 हजार बूथ पर वर्कर्स की लिस्ट की तैयारीः कांग्रेस की यूथ कांग्रेस का कहना है कि उनके 65 हजार बूथों में से 28 हजार बूथ कम्प्लीट हो चुके हैं. उनका कॉल सेंटर से वैरिफिकेशन भी पूरा हो गया है. दो तीन महीने में सभी 65 हजार बूथ पर बूथ जोडो-यूथ जोड़ो का काम पूरा करने का टाइम तय किया है. मोबाइल एप में ये डेटा दर्ज किया जा रहा है. मंहगाई, बेरोजगारी, करप्शन के मुद्दे पर युवा कांग्रेस के आंदोलन तेज होंगे. बूथ जोड़ो-यूथ जोड़ो अभियान को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे. अच्छे दिन का भाव सबको बताया जाएगा. (preparation of list of workers at 65 thousend booths)

युवाओं को टिकट के लिए भी हो रहा सर्वेः कांग्रेस इस बार ज्यादा से ज्यादा युवाओं को टिकट देने के मूड में हैं. जिसके लिए पार्टी ने सर्वे भी कराना शुरू कर दिया हैं. इस रणनीति का मकसद ये है की युवाओं का वोट पार्टी के युवा नेता जुगाड़ कर सकेंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी कह चुके हैं कि कांग्रेस इस बार युवाओं को टिकट में वरीयता देगी. युवा कांग्रेस के साथ हुई बैठक में कमलनाथ ने यही मंत्र दिया कि सरकार के झूठ को जनता तक ले जाएं. युवा कांग्रेस काम में जुट जाए, और यही संदेश 65 हजार बूथों में पहुंचना है. सरकार के खिलाफ माहौल बन रहा है. (survey is also being done for tickets to youth)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.