ETV Bharat / state

यूक्रेन मामले पर बोले मंत्री विश्वास सारंग, कहा- सभी को वापस लाया जाएगा

author img

By

Published : Feb 16, 2022, 8:00 PM IST

Vishwas Sarang
विश्वास सारंग

बुधवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब दिये. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन में फंसे बच्चों, कोरोना केस, भिक्षावृत्ति बंद अभियान, केन बेतवा लिंक योजना और कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नेहरू परिवार पर भी निशाना साधा.

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब दिये. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन में फंसे बच्चों, कोरोना केस, भिक्षावृत्ति बंद अभियान, केन बेतवा लिंक योजना और कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नेहरू परिवार पर भी निशाना साधा. इसके साथ ही मशहूर सिंगर बप्पी लहरी को श्रद्धांजलि भी दी. (vishwas sarang press conference)

  • #ukraine में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों को केंद्र सरकार सुरक्षित वापस लाने व्यवस्थाएं कर रही है।

    हमने भी बातचीत की है। मध्यप्रदेश के बच्चे सुरक्षित आएं इसकी विदेश मंत्रालय ने व्यवस्था की है। हमारी सरकार पूरी जागरुकता के साथ इस विषय पर निगाह रखे हुए है:मंत्री श्री @VishvasSarang pic.twitter.com/1cj7k5vJ4T

    — Jansampark MP (@JansamparkMP) February 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूक्रेन में फंसे बच्चों को वापस लाने का प्रयास
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यूक्रेन में फंसे एमपी के बच्चों को जल्द वापस लाने के प्रयास किए जा रहे है. इसे लेकर केंद्र सरकार से लगातार बातचीत जारी है. विदेश मंत्रालय की दूतावास से बातचीत हो रही हैं. सभी बच्चों को वापस सुरक्षित इंडिया लाया जाएगा. (vishwas sarang on student in ukraine)

कोरोना के 1388 नए पॉजिटिव मरीज
कोरोना केसों पर उन्होंने कहा कि आज कोरोना के 74000 सैंपल लिए गए, जिनमें 1388 पॉजिटिव केस सामने आए. वर्तमान में सिर्फ 12000 ही कोरोन के एक्टिव मरीज हैं. अब पॉजिटिविटी दर घट रही है. लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं. (corona case in mp)

केन-बेतवा लिंक से होगा फायदा
बच्चों द्वारा भिक्षावृत्ति बंद अभियान को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग इस अभियान को चला रहा है. प्रदेश सरकार बचपन को खत्म नहीं होने देगी. बच्चों से भीख मंगवाना गलत है. इस तरह का कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो बच्चे भीख मांगते हैं उनकी काउंसलिंग कर स्कूल भेजा जाएगा. उन्हें बेसिक शिक्षा प्रदान की जाएगा. वहीं केन बेतवा लिंक परियोजना पर को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में एमपी और यूपी के बड़े हिस्से में केन बेतवा परियोजना को सौगात दी है. इस परियोजना से 11 लाख हेक्टर सिंचाई में फायदा होगा. लगभग 62 लाख लोगों को पेयजल मिलेगा. (ken betwa link project mp)

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनकी बातों में कोई आधार नहीं है. कांग्रेस अब स्थापना के बाद से सबसे कमजोर स्थिति में है. जय जय कमलनाथ के नारों पर उन्होंने कहा कि नेहरू परिवार की जय जयकार होती है. यह उनकी परिपाटी है. उनके गुर्गों को ही हमेशा आगे बढ़ाया गया है. कांग्रेस ने कभी भी कोई गरीब परिवार को आगे नहीं बढ़ाया है. कमलनाथ खुद ही अरबपति हैं. (vishwas sarang on kamalnath in bhopal)

सिंधिया के घर में 'स्मार्ट रोड' पर महाभारत, हिंदू महासभा ने लगाया 'वीर सावरकर मार्ग' का बैनर

बप्पी लहरी के निधन पर मंत्री विश्वास सारंग ने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि उनकी कलाकारी और गाने को हमेशा याद करेंगे. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अच्छे गाने दिये. वहीं रविदास जयंती पर उन्होंने कहा कि रविदास भगवान के प्रति कृतज्ञता हम पहले से ही ज्ञापित करते आए हैं. जबकि कांग्रेस हर मुद्दे पर सिर्फ राजनीति करती आई है. 15 महीने की कमलानाथ की सरकार ने किसी भी महापुरुष का सम्मान नहीं किया. उन्होंने बस गांधी परिवार का सम्मान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.