ETV Bharat / state

मंत्री उषा ठाकुर ने किया संस्कृति विभाग के कला पंचांग का लोकार्पण, जानिए क्या रहेगा खास

author img

By

Published : Nov 27, 2020, 3:07 PM IST

राजधानी भोपाल के भारत भवन में मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग के कला पंचांग और भारत भवन वर्चुअल टूर की शुरूआत की गई. जिसका लोकार्पण संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने किया.

Minister Usha Thakur inaugurated Kala Panchang of Culture Departmen
मंत्री उषा ठाकुर संस्कृति विभाग के कला पंचांग का किया लोकार्पण

भोपाल। भारत भवन में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग के कला पंचांग और भारत भवन वर्चुअल टूर का लोकार्पण किया. साथ ही मध्यप्रदेश के दृश्य चित्र पर आधारित जल रंग कला प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया.

मंत्री उषा ठाकुर ने किया संस्कृति विभाग के कला पंचांग का लोकार्पण

भारत भवन का वर्चुअल प्रोग्राम तैयार हो चुका है. जहां विश्व प्रसिद्ध चित्रकारों के चित्र मॉडर्न आर्ट गैलरी में देख सकेंगे. वहीं स्वामीनाथन द्वारा बनाए गए आदिवासी आर्ट गैलरी में रचित कलाकृतियों का भी दर्शन कर सकेंगे. हितेश आहूजा ने कस्टमाइज 360 डिग्री स्टार्टअप डिजाइन किया है. जो भारत भवन में प्रस्तुत की गई. ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों पर आधारित मनभावन जल रंग कला प्रदर्शनी एवं कला पंचांग और वर्चुअल टूर का शुभारंभ और लोकार्पण किया गया.

कला एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 की चुनौतियों के बीच यह एक अनोखा प्रयोग है. भारत भवन को अब और बेहतर तरीके से जाना जाएगा. कला पंचांग जिसे संस्कृति विभाग द्वारा जारी किया गया है उसमें वर्ष भर की सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी है, उसका भी फायदा दर्शक उठा सकेंगे.

कार्यक्रम में संगीता गोस्वामी ने वाणी वंदना की प्रस्तुति दी. इस गरिमामय समारोह में शहर के गणमान्य कलाकारों दर्शकों की उपस्थिति प्रशंसनीय थी और इस मौके पर भारत भवन के प्रशासनिक अधिकारी प्रेम शंकर शुक्ला संचालक संस्कृति आदित्य कुमार त्रिपाठी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.