ETV Bharat / state

कोरोना वायरसः स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई समीक्षा बैठक, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

author img

By

Published : Feb 3, 2020, 7:30 AM IST

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने समीक्षा बैठक बुलाई और संदेश जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील है.

minister-tulsi-silawat-appeals-to-people-to-be-cautious-about-corona-virus-in-bhopal
कोरोना वायरस पर कमलनाथ सरकार अलर्ट

भोपाल। कोरोना वायरस का प्रकोप चीन से शुरू होकर एशियाई देशों में भी धीरे-धीरे अपना असर दिखा रहा है. इस वायरस से बचने के लिए सभी देश लगातार प्रयास कर रहे हैं, वहीं प्रदेश में भी इस वायरस से बचने की कवायद शुरू हो गई है. हालांकि अभी तक इस वायरस से पीड़ित कोई भी मरीज प्रदेश के सामने नहीं आया है, लेकिन सावधानी के तौर पर पूरी सजगता बरती जा रही है.

कोरोना वायरस पर कमलनाथ सरकार अलर्ट

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई. उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी को भी कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार के द्वारा इसकी रोकथाम के लिए सभी बड़े अस्पतालों में व्यवस्था शुरू कर दी गई है, साथ ही सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को भी सजग रहने के लिए कहा गया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना वायरस कंट्रोल-रूम, दूरभाष टोल-फ्री नम्बर-104, रोजाना सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा. जो कमला नेहरू अस्पताल, हमीदिया अस्पताल के पास राजधानी में बनाया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी शंका का समाधान टोल-फ्री नम्बर-104 पर प्राप्त करें.

मंत्री सिलावट ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये संभावित संक्रमित रोगी के संपर्क में न आएं, हाथ न मिलाएं, गले न लगाएं . हाथों को स्वच्छ पानी से धोएं, अधिक मात्रा में तरल पदार्थ और पौष्टिक आहार का सेवन करें. मास्क का उपयोग करें और किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पर्क करें.

बता दें कि हाल ही में चीन के हुबई प्रांत के वुहान शहर से कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है. जिसके लक्षण तेज बुखार, सूखी खांसी, कमजोरी, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ है. चीन के वुहान शहर और प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले व्यक्ति से इस संक्रमण के फैलने की संभावना है.

Intro:Ready to upload


नोबल कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई समीक्षा बैठक संदेश जारी कर लोगों से जागरूक रहने की की अपील


भोपाल | कोरोना वायरस का प्रकोप चीन से शुरू होकर एशियाई देशों में भी धीरे-धीरे अपना असर दिखा रहा है . इस वायरस से बचने के लिए सभी देशों के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं तो वही प्रदेश में भी इस वायरस से बचने की कवायद शुरू हो गई है हालांकि अभी तक इस वायरस से पीड़ित कोई भी मरीज प्रदेश के सामने नहीं आया है लेकिन एहतियात के तौर पर पूरी सजगता बरती जा रही है प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आज बुलाई है साथ ही उन्होंने संदेश जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि किसी को भी कोरोना वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है सरकार के द्वारा इसकी रोकथाम के लिए सभी बड़े अस्पतालों में व्यवस्था शुरू कर दी गई है साथ ही सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को भी सजग रहने के लिए कहा गया है इस वायरस की जांच जल्द से जल्द हो सके उसके प्रबंध करने के भी निर्देश दिए गए हैंइसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है क्योंकि इस बीमारी सें सावधानी एवं सतर्कता से बचा जा सकता है .


Body: लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि नोवल कोरोना वायरस से अनावश्यक डरने की आवश्यकता नहीं है . सावधानी एवं सतर्कता से इस वायरस से बचाव आसान है . उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस संक्रमण की निगरानी, रोकथाम, बचाव और नियंत्रण के लिये पूर्ण सजग एवं क्रियाशील है .

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस कंट्रोल-रूम, दूरभाष टोल-फ्री नम्बर-104, प्रतिदिन सुबह 8 से रात 8 बजे तक कमला नेहरू अस्पताल, हमीदिया अस्पताल के पास, भोपाल में स्थापित किया गया है . उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी शंका का समाधान उपरोक्त टोल-फ्री नम्बर-104 पर प्राप्त करें.

मंत्री सिलावट ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये संभावित संक्रमित रोगी के संपर्क में न आएं, हाथ न मिलाएं, गले न लगाएं . हाथों को स्वच्छ पानी से धोएं, अधिक मात्रा में तरल पदार्थ एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें . मास्क का उपयोग करें तथा किसी भी प्रकार के लक्षण आने पर नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पर्क करें .

Conclusion:ज्ञातव्य है कि वर्तमान में चीन के हुबई प्रांत के वुहान शहर में एक नए प्रकार के वायरस 'नोवल कोरोना '' का संक्रमण हुआ है . इसके संक्रमण के लक्षण तेज बुखार, सूखी खांसी, कमजोरी, गले में खराश एवं श्वास लेने में तकलीफ है . चीन के वुहान शहर एवं प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले व्यक्ति से इस संक्रमण के फैलने की संभावना होती है .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.