ETV Bharat / state

कहीं बारिश बनी बाढ़ तो कहीं बिना पानी के हाल बेहाल, जानें एमपी के 52 जिलों में कहां बरस रहा कितना पानी

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 10:44 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 11:03 AM IST

एमपी में बारिश कहर बरपा रही है. प्रदेश में कुछ जिले ऐसे हैं जहां बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां सामान्य से भी कम बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश से भी कम है. ऐसे में इन स्थानों पर सूखे जैसे हालात पैदा हो सकते हैं.

rain in mp
एमपी में बारिश

भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं. आलम यह है कि प्रदेश के कई हिस्से में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जिसके लिए शिवराज सरकार ने सेना को लगाया है. सेना चोपर की मदद से इलाकों में फंसे लोगों को निकाल रही है. एक ओर जहां प्रदेश के कुछ इलाके जलमग्न हो गए हैं, वहीं कुछ संभाग ऐसे भी हैं, जहां सूखे जैसे हालात पैदा हो रहे हैं. हालांकि हल्की-फुल्की बारिश हो रही है, जोकि सामान्य से भी कम बारिश है.

ग्वालियर में रेलवे ट्रैक पर भरा पानी.

सात जिलों में भारी बारिश
राज्य के 52 में से 51 जिलों के उपलब्ध ब्योरे के मुताबिक सात जिले ऐसे हैं, जहां औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. 30 जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है और 14 जिले ऐसे हैं, जहां औसत से कम बारिश हुई है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, रतलाम, नीमच, उमरिया, मंदसौर, झाबुआ, भिंड और इंदौर में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है.

शिवपुरी में अटल सागर डैम के 10 गेट खुले.

इन 30 जिलों में सामान्‍य बारिश
मौसम विभाग के अनुसानर दतिया, श्योपुरकलां, मुरैना, दमोह, उज्जैन, ग्वालियर, बड़वानी, बुरहानपुर, शिवपुरी, खंडवा, अशोकनगर, सिंगरौली, जबलपुर, धार, नरसिंहपुर, शाजापुर, डिंडौरी, रीवा, रायसेन, मंडला, सीहोर, टीकमगढ़, भोपाल, कटनी, देवास, राजगढ़, अलीराजपुर, सतना, खरगोन और सागर में सामान्य बारिश हुई है.

ग्वालियर में बारिश होने से यातायात प्रभावित.

14 जिलों सूखे का मंडराया खतरा
वहीं राज्य के 14 जिले गुना, आगर-मालवा, हरदा, विदिशा, अनूपपुर, छतरपुर, पन्ना, सिवनी, बैतूल, होशंगाबाद, शहडोल, बालाघाट, सीधी और छिंदवाड़ा में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. यह बारिश इतनी कम है कि जिले पूरी तरह से भीगे तक नहीं है.

दतिया में डैम खुलने के बाद दो पुल बहे.

पश्चिमी भाग में बारिश का कहर जारी
प्रदेश के पश्चिमी भाग में लगातार बारिश का कहर जारी है. वहीं पूर्वी क्षेत्र में सामान्य रिमझिम बरसात हो रही है. बारिश की देखते हुए मौसम विभाग ने श्योपुर, गुना, अशोकनगर, मंदसौर, वेस्ट शिवपुरी में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले अगले 24 घंटे बाद सिस्टम के कमजोर होने की संभावना भी जाहिर की है. हालांकि मौसम राजस्थान की तरफ जाने के चलते राजस्थान से लगी हुईं नदियों में जलभराव की स्थिति देखने को मिलेगी, जिससे चंबल नदी के आसपास बने हुए जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं.

दतिया में डैम खुलने के बाद दो पुल बहे.

इन जिले मे भारी बारिश का किया अलर्ट
मध्य प्रदेश के मौसम विभाग ने शिवपुर, गुना, अशोकनगर, ईस्ट शिवपुरी में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बुधवार को दोपहर तक इसी तरह के मौसम रहने की उम्मीद जतायी है. वहीं आगर, राजगढ़, रतलाम, नीमच, उज्जैन और शिवपुरी में कहीं-कहीं 65 से 130 मिलीमीटर बारिश का अनुमान जारी किया है.

MP: बाढ़ के हालात पर सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी से की बात, प्रभावित इलाकों में सेना भेजे जाने के आदेश, कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर

सामान्य बारिश रहेगी इन जिलों में
वहीं मौसम विभाग ने बूंदाबांदी और हल्की बारिश का अनुमान भिंड, पन्ना, छतरपुर, सतना, रीवा, सीधी, मंडला, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, निवाड़ी, टीकमगढ़ में जाहिर किया है.

Last Updated :Aug 8, 2021, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.