ETV Bharat / state

उपचुनाव से पहले इन विभागों में हुए ताबड़तोड़ तबादले, जानें कौन कहां पहुंचा

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 7:29 AM IST

Updated : Sep 29, 2020, 8:00 AM IST

उपचुनाव से पहले राज्य सरकार की ओर से लगातार प्रशासनिक सर्जरी का काम जारी है. IAS और IPS अधिकारियों से लेकर गृह विभाग और जेल विभाग में ताबड़तोड़ तबादले किए गए हैं, इन विभागों से नई सूची कर दी गई है.

major administrative surgery before the by elections
उपचुनाव से बड़ी प्रशासनिक सर्जरी

भोपाल। 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले लगातार प्रशासनिक सर्जरी का काम जारी है. प्रदेश में आचार संहिता लागू हो उससे पहले राज्य शासन लगातार प्रशासनिक कसावट के मद्देनजर IAS और IPS अधिकारियों के लगातार तबादले कर रहा है. राज्य शासन के द्वारा एक बार फिर से आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जिस की नई सूची जारी कर दी गई है.

इन IAS अधिकारियों के हुए हैं तबादले

यह आदेश प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बेस के द्वारा जारी किए गए हैं. खनिज साधन विभाग के उप सचिव नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को नवीन पदस्थापना देते हुए उज्जैन जिले का अपर कलेक्टर बनाया गया है, तो वहीं विदिशा जिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक अग्रवाल को इंदौर का अपर कलेक्टर नियुक्त किया गया है.

New list of transfers
तबादलों की नई सूची

इसके अलावा नीमच जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी भव्या मित्तल को मंत्रालय में उप सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है. वहीं राजगढ़ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष संगवान को नीमच जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है.

8 अफसरों को IPS का अवार्ड

मध्य प्रदेश पुलिस सेवा के 8 अफसरों को आईपीएस अवार्ड से नवाजा गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है.आईपीएस अवार्ड के लिए नई दिल्ली में हुई डीपीसी की बैठक में राज्य पुलिस सेवा (एसपीएस )से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में पदोन्नत किए जाने के लिए मध्यप्रदेश कैडर के 8 अफसरों का चयन किया गया है. हालांकि यह चयन प्रक्रिया काफी पहले हो जानी चाहिए थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से इसमें काफी समय लग गया है. हालांकि नई दिल्ली में डीपीसी की बैठक कुछ दिन पहले ही हुई थी, जिसमें मध्यप्रदेश कैडर के अफसरों का चयन हो गया था, लेकिन आधिकारिक रूप से नोटिफिकेशन जारी नहीं हो पाया था. इस संबंध में देर रात केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा नोटिफिकेशन जारी करते हुए नामों की घोषणा कर दी गई है.

Transfer of IPS officers list
IPS अधिकारियों के ट्रांसफर

ये हैं आईपीएस की सूची में नाम

इसमें प्रमुख रूप से यशपाल सिंह राजपूत, धर्मवीर सिंह, अरविंद तिवारी, प्रियंका मिश्रा, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार सिन्हा, विजय कुमार भगवानी, राजीव कुमार मिश्रा का चयन किया गया है. डीपीसी की बैठक में अनिल मिश्रा और देवेंद्र सिरोलिया के नाम पर फिलहाल विचार नहीं किया गया था, इसलिए उनका नाम इस सूची में नहीं आ सका है.

जेल विभाग और गृह विभाग में भी ताबड़तोड़ तबादले

राज्य सरकार द्वारा लगातार कई विभागों में तेजी से तबादले किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जल विभाग और गृह विभाग के द्वारा भी ताबड़तोड़ तबादले किए गए हैं. जिस की नई सूची जारी कर दी गई है. गृह विभाग के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. यह आदेश गृह विभाग के अपव सचिव के द्वारा जारी किए गए हैं.

List released from jail department
जेल विभाग से सूची जारी

गृह विभाग से नई सूची जारी

सुनील कुमार शिवहरे का 25 सितंबर को किये गये तबादले को निरस्त करते हुए उन्हें यथावत सहायक पुलिस महानिरीक्षक ( सतर्कता ) पुलिस मुख्यालय भोपाल में ही पदस्थ कर दिया गया है. सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस (सुधार ) पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ अमित कुमार वर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर बनाया गया है. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ प्रदीप पटेल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोकनगर बनाया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक नगर में पदस्थ हेमलता कुरील को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया है.

List of Transfer of Officers from Home Department
गृह विभाग से दूसरी सूची

इन अधिकारियों के भी हुए तबादले

भिंड जिले के गोहद के एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा को मंदसौर जिले का एसडीओपी बनाया गया है. वहीं मंदसौर जिले के एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी को भिंड के गोहद का एसडीओपी बनाया गया है.

इंदौर के पीटीएस में उपपुलिस अधीक्षक विनोद कुमार बघेल को सहायक सेनानी 15वीं वाहिनी विसबल इंदौर में पदस्थ किया गया है. गुना जिले के चाचौड़ा के एसडीओपी राजेंद्र सिंहरघुवंशी को मुरैना जिले का नया एसडीओपी बनाया गया है, तो वहीं मुरैना जिले के एसडीओपी सुधीर सिंह कुशवाहा को शिवपुरी जिले का एसडीओपी बनाया गया है.

इन अधिकारियों के तबादलों में हुआ बदलाव

जबलपुर (रेल ) में पदस्थ उपपुलिस अधीक्षक सुनील कुमार वरकडे को रायसेन जिले के बेगमगंज का एसडीओपी बनाया गया है. वहीं हॉक फोर्स सहायक सेनानी में पदस्थ लोकेंद्र सिंह ठाकुर को छतरपुर जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. नरसिंहपुर जिले के एसडीओपी अर्जुन लालका 25 सितंबर को किया गया भोपाल का तबादला निरस्त करते हुए उन्हें नरसिंहपुर जिले के अजाक थाने का उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

रतलाम जिले के सैलाना के एसडीओपी भीकाराम सोलंकी का 25 सितंबर को किया गया भोपाल का तबादला संशोधित करते हुए उन्हें रतलाम जिले के अजाक थाने का उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. साइबर सेल भोपाल में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक रश्मि गुप्ता का रायसेन का तबादला निरस्त करते हुए उन्हें वापस यथावत उप पुलिस अधीक्षक साइबर सेल नहीं पदस्थ किया गया है. इसके अलावा जिला रायसेन में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक सुरभि मीणा का 14 सितंबर को किया गया बैतूल का संशोधित करते हुए उन्हें पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है.

List released from jail department
जेल विभाग से सूची

निवाड़ी जिले के एसडीओपी बलराम सिंह परिहार का किया गया खरगोन का तबादला संशोधित करते हुए उन्हें पन्ना जिले के अजयगढ़ का एसडीओपी बनाया गया है. खरगोन जिले के मंडलेश्वर के एसडीओपी मान सिंह ठाकुर का जबलपुर का तबादला संशोधित करते हुए उन्हें खरगोन जिले के बड़वाह का एसडीओपी बनाया गया है धार जिले में सहायक सेनानी 34वीं वाहिनी विसबल में पदस्थ राधेश्याम सोलंकी का किया गया अजयगढ़ का तबादला संशोधित करते हुए उन्हें यथावत धार जिले के सहायक सेनानी 34वीं वाहिनी विसबल में ही पदस्थ किया गया है.

पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक आदित्य भावसार को रायसेन जिले का एसडीओपी बनाया गया है. उज्जैन जिले के मेहंदीपुर के एसडीओपी उपेंद्र दीक्षित का किया गया अशोकनगर का तबादला संशोधित करते हुए उन्हें दतिया जिले के बरौनी का एसडीओपी बनाया गया है. रायसेन जिले के बेगमगंज के एसडीओपी ओपी त्रिपाठी को पुलिस मुख्यालय में उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. दतिया जिले के बरौनी के एसडीओपी धर्मेंद्र सिंह तोमर को चंबल जोन के पुलिस मुख्यालय कार्यालय का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

List released from jail department
जेल विभाग से सूची जारी

जेल विभाग में हुए तबादलों की नई सूची

जेल विभाग ने भी प्रदेश के जेल प्रहरियों के तबादले किए हैं, यह आदेश जेल विभाग के उप सचिव मनोज खत्री के द्वारा जारी किए गए हैं.

ये है सूची

  • केंद्रीय जेल सागर में पदस्थ कपिल जाट को सब जेल डबरा
  • सब जेल डबरा में पदस्थ राजाराम मोदी को केंद्रीय जेल सागर
  • केंद्रीय जेल भोपाल में पदस्थ आशीष मुद्गल को जिला जेल मुरैना
  • जिला जेल मुरैना में पदस्थ प्रहलाद शर्मा को केंद्रीय जेल भोपाल
  • केंद्रीय जेल उज्जैन में पदस्थ राकेश मेहता को केंद्रीय जेल इंदौर
  • केंद्रीय जेल ग्वालियर में पदस्थ पुष्पेंद्र सिंह परमार को सब जेल शुजालपुर
  • सब जेल शुजालपुर में पदस्थ सूरज उपाध्याय को केंद्रीय जेल ग्वालियर
  • केंद्रीय जेल इंदौर में पदस्थ नारायण सिंह सिकरवार को केंद्रीय जेल ग्वालियर
  • केंद्रीय जेल ग्वालियर में पदस्थ बृजेंद्र सिंह चौहान को केंद्रीय जेल इंदौर
  • जिला जेल विदिशा में पदस्थ ओमप्रकाश लोधी को सब जेल पिछोर
  • केंद्रीय जेल ग्वालियर में पदस्थ आशीष शर्मा को सब जेल नरसिंहगढ़
  • केंद्रीय जेल जबलपुर में पदस्थ जितेंद्र शर्मा को जिला जेल दतिया
  • जिला जेल दतिया में पदस्थ राम सिया पाठक को केंद्रीय जेल जबलपुर
  • केंद्रीय जेल भोपाल में पदस्थ नवीन शर्मा को सब जेल डबरा
  • जिला जेल खंडवा में पदस्थ नारायण सिंह परिहार को जिला जेल मुरैना
  • जिला जेल मुरैना में पदस्थ प्रहलाद शर्मा को जिला जेल खंडवा
  • केंद्रीय जेल भोपाल में पदस्थ गुलाम हुसैन को सब जेल सांवेर
  • सब जेल कन्नौज में पदस्थ मनोहर राव को जिला जेल देवास
  • जिला जेल देवास में पदस्थ अभिलाख सिंह को सब जेल कन्नौद
  • केंद्रीय जेल इंदौर में पदस्थ सत्येंद्र हरसाना को केंद्रीय जेल ग्वालियर
  • केंद्रीय जेल ग्वालियर में पदस्थ राजेश सिंह यादव को केंद्रीय जेल इंदौर
  • केंद्रीय जेल भोपाल में पदस्थ प्राण सिंह को जिला जेल अशोकनगर
  • जिला जेल अशोकनगर में पदस्थ बनवारी लाल योगी को केंद्रीय जेल भोपाल
  • सब जेल करेरा में पदस्थ प्रमोद कुमार जाटव को केंद्रीय जेल रीवा
  • केंद्रीय जेल रीवा में पदस्थ दिवाकर मलिक को सब जेल करेरा
  • केंद्रीय जेल सागर में पदस्थ पिंकी राय को जिला जेल दतिया
  • केंद्रीय जेल इंदौर में पदस्थ सचिन द्विवेदी को जिला जेल सीधी
  • जिला जेल सीधी में पदस्थ मुनेंद्र मणि तिवारी को केंद्रीय जेल इंदौर में पदस्थ किया गया है.
Last Updated : Sep 29, 2020, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.