ETV Bharat / state

Maharashtra politics: महाराष्ट्र की सियासत पर बोले केंद्रीय मंत्री तोमर, अपने बोझ के चलते टूटी NCP, बीजेपी ने अदा की अपनी भूमिका

author img

By

Published : Jul 4, 2023, 10:40 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 11:05 PM IST

Narendra Singh Tomar and Sharad Pawar
नरेंद्र सिंह तोमर और शरद पवार

महाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों भूचाल आया हुआ है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे व वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने पार्टी को झटका देते हुए बीजेपी और शिवसेना की गठबंधन की सरकार में शामिल हो गए. वहीं महाराष्ट्र की सियासत पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बयान दिया है.

भोपाल। महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान सामने आया है. बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एनसीपी की टूट को लेकर कहा कि NCP अपने बोझ के चलते टूट रही है. भाजपा एक बड़ा राजनीतिक दल है. राजनीतिक गतिविधियों पर संज्ञान रखता है. ये हमारी जिम्मेदारी है. जब एनसीपी टूटी तो भाजपा को जो भूमिका निर्वाह करनी थी, उसने की.

राहुल प्रियंका बीजेपी के लिए चुनौती नहीं: वहीं राहुल और प्रियंका गांधी के दौरे लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि उनसे बीजेपी को कोई चुनौती नहीं है. किसी चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भाजपा से किसी की टक्कर भी नहीं है. वहीं विपक्षी एकता पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि पहले ये हमारे साथ थे क्या. विपक्षी तो जब भी चुनाव होंगे एकजुट होंगे और चुनाव बाद बिखर जाएंगे. कहा जा रहा है कि एमपी सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलने के लिए कांग्रेस प्रदेश भर में जन जागरण अभियान चलाएगी. इसके अलावा संभाग स्तर पर बड़े नेताओं की जन सभाएं भी कराई जाएगी. इसके तहत ग्वालियर में 22 जुलाई को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की ग्वालियर में बड़ी सभा कराई जाएगी.

यहां पढ़ें...

जानें महाराष्ट्र सियासत में का बवाल: बता दें रविवार को अचानक महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने मिला. इस उलटफेर ने देश की नजरें महाराष्ट्र की सियासत पर टिका दी है. दरअसल, रविवार को एनसीपी के कई नेताओं ने महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार में शामिल होने का फैसला किया. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की मर्जी के खिलाफ उनके भतीजे व नेता प्रतिपक्ष रहे अजीत पवार अब महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम बन गए हैं. उनके साथ 8 और एनसीपी के विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. अजीत पवार का दावा है कि उनके साथ पार्टी के 40 विधायक हैं. वहीं, दूसरी ओर शरद पवार को इस घटनाक्रम के बाद तगड़ा झटका लगा है. शरद पवार ने फिर से पार्टी को एकजुट करने का संकल्प लिया है. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पा रहा है कि कितने विधायक शरद पवार के साथ हैं और कितने अजीत पवार के साथ.

Last Updated :Jul 4, 2023, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.