ETV Bharat / state

PM Modi MP Connection: पीएम के मन में मध्यप्रदेश, जन्मदिन पर मोदी को क्यों भाता है MP?

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 3:11 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 6:55 PM IST

देश के पीएम मोदी अपनी व्यस्तताओं के बावजूद एमपी को बहुत पसंद करते हैं. खास बात ये हैं कि मोदी जन्मदिन के पहले एमपी को हर साल कुछ न कुछ सौगात देते हैं. पिछले साल मोदी के जन्म दिन पर देश में पहली बार चीते लाए गए और जन्मदिन के दिन उनको एमपी के कूनो में छोड़ा गया.

PM Modi in MP
पीएम के मन में मध्यप्रदेश

भोपाल। 17 सितंबर को मोदी का जन्म दिन है, उसके पहले ही मोदी ने एमपी को 50 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. अब फिर 18 को वे आदिगुरु शंकराचार्य की विशाल प्रतिमा का अनावरण करने वाले हैं. फिर 25 सितंबर को एमपी की राजधानी भोपाल आने वाले हैं. राजनीतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकार राजन श्रीवास्तव मानते हैं कि मोदी की एमपी में आने की वजह यहां के कार्यक्रमों की रूपरेखा है.

पीएम के बर्थडे पर बड़े आयोजन करती है शिवराज सरकार: CM शिवराज सिंह और उनकी टीम ऐसे आयोजन करती है जिसके जरिए मोदी यहां से सारे देश को संदेश से सकें. जैसे 2021 में आदिवासियों को साधने के लिए एमपी सरकार ने जनजातीय गौरव दिवस मनाया और बिरसा मुंडा को भगवान का दर्जा दिया. वहीं, कूनो से ये संदेश दिया कि यदि देश की धरती पर चीता आए तो मोदी सरकार के प्रयास से आए. अब बीना में पेट्रोकेमिकल रिफाइनरी का शिलान्यास की सौगात के साथ प्रदेश के अन्य शहरों के लिए हजार करोड़ की सौगात दी. ये वे सौगातें हैं जो मोदी ने एमपी को जन्मदिन के पहले दी है. इन कार्यक्रमों की खासियत ये है कि पूरी सरकार और संगठन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ताकत झोंक देता हैं. इनका कहना है की मोदी के कार्यक्रमों में भारी भीड़ जुटाई जाती हैं, और भीड़ को देखकर हर नेता खुश हो जाता है.

एमपी मोदी को पसंद है, अभी तक एमपी की धरती पर 33 बार आ चुके हैं.
1. 2013 से लेकर अबतक पीएम मोदी 33 बार मध्यप्रदेश आ चुके हैं.
2. इन 32 में पीएम लगभग 23 शहरों/जिलों में सीधे तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.
शहरों के नाम- भोपाल, इंदौर, रीवा, शहडोल, उज्जैन, श्योपुर, खरगौन, रतलाम, होशंगाबाद, सीधी, जबलपुर, धार,विदिशा, छतरपुर, मंदसौर, झबुआ, छिंदवाडा, राजगढ़, टेकनपुर, अमरकंटक, महू, सीहोर, खंडवा.
3.पीएम मोदी का सर्वाधिक दौरा उज्जैन, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर के क्षेत्रों में हुआ है.

पीएम 2023 में अब तक 5 बार मध्यप्रदेश आये और बड़ी सौगात दी
1 जुलाई 2023-शहडोल- सिकल सेल अनीमिया मिशन की शुरुआत की. ट्राइबल समाज के लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड वितरित किये. सेल्फ हेल्प ग्रुप और पेसा समुदाय के लोगों से संवाद किया.
27 जून 2023 भोपाल- दो नई वन्दे भारत ट्रेनों का शुभारंभ.
24 अप्रैल 2023, रीवा- ई-ग्राम स्वराज जेम पोर्टल का शुभारंभ किया. 35 लाख स्वामित्व कार्ड दिए. प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख लोगों को उनके घर की चाबी सौपी और गृहप्रवेश हुआ.
1 अप्रैल, 2023, भोपाल- भोपाल-दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस.
9 जनवरी, इंदौर- पोस्टल स्टैम्प जारी किया. प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में सम्मलित हुए.
14 सितंबर को पीएम छठी बार मध्यप्रदेश में और 50 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात दी
18 को ओंकारेश्वर में आदिगुरु शंकराचार्य की विशाल काय मूर्ति का लोकार्पण.
25 को भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं का महाकुंभ, जिसमे 10 लाख कार्यकर्ता जुटेंगे.
कूनो में चीतों को फिर मोदी के जन्मदिन पर फिर से खुले मैदानों में छोड़ा जाएगा.

Also Read:

चीतों को खुले में छोड़ने का प्लान तैयार: कूनो में कॉलर आईडी की वजह से इन्फेक्शन हुआ और चीतों की मौत हुई. अब कूनो चीता प्रबंधन ने पूरी तैयारी के साथ चीतों को खुले में छोड़ने का प्लान तैयार किया हैं, इसके लिए फिर 17 सितंबर की तैयारी की जा रही है. आपको बता दें कि पिछले साल कूनो में पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर चीतों को अफ्रीका से लाकर देश की धरती पर छोड़ा था.

हार्ड हिंदुत्व का संदेश भी यहां से देते रहे हैं मोदी: पीएम मोदी की शिव भक्ति से सभी परिचित हैं. जब मध्य प्रदेश के उज्जैन में भगवान महाकाल के मंदिर कॉरिडोर को आधुनिक बनाया गया, इसका लोकार्पण करने खुद पीएम मोदी उज्जैन पहुंचे और भगवान महाकाल का आशीर्वाद भी लिया. अब ओंकारेश्वर भी जाएंगे जहां पर भगवान शिव विराजमान है. यहां वे भगवान शिव की पूजन अर्चना तो करेंगे ही साथ में हिंदू धर्म को एकता में पिरोने वाले आदि गुरु शंकराचार्य की विशालकाय मूर्ति का लोकार्पण भी करेंगे. उनके जन्म दिन पर कई सौगात एमपी को वे देंगे.

Last Updated : Sep 14, 2023, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.