ETV Bharat / state

Pig Free होगी MP की राजधानी! फिर उठी शहर से बाहर पिग फार्म बनाने की मांग

author img

By

Published : Feb 3, 2023, 9:12 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बार फिर शहर से बाहर पिग फार्म बनाने की मांग उठी है.

भोपाल। शहर को स्वच्छता में नंबर वन लाने के लिए नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने भी कमर कस ली है, ऐसे में उन्होंने एक लेटर नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी को लिखा है. इस लेटर में उन्होंने भोपाल शहर को पिग फ्री सिटी के लिए बनाने की बात कही है और कहा है कि लगभग 25 लाख की आबादी भोपाल शहर में रहती है, जिसमें से ढाई लाख सुअर यानी पिग, गंदगी फैला रहे हैं. सुअरों से कई बीमारियां और गंभीर रोग भी आमजन को हो रहे हैं, इसलिए इन्हें तुरंत शहर से बाहर पिग फार्म बनाकर रखा जाए.

Demand for pig farm outside Bhopal city
भोपाल शहर से बाहर पिग फार्म की मांग

बीमारी के साए में 25 लाख: भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा कि "भोपाल में 23 जगह पर इन सुअरों का पालन किया जा रहा है. लगभग 50 लोग इस कार्य में लगे हुए हैं, लेकिन इन 50 लोगों के पीछे 25 लाख की आबादी को बीमारियों के हवाले नहीं किया जा सकता. इतना ही नहीं सुअर नगर निगम की सीवरेज लाइन और चेंबर तक को भी तोड़ देते हैं, जिस वजह से नगर निगम को मेंटेनेंस में भी कई समस्याएं आती हैं. वहीं स्वच्छता में नंबर आने के लिए शहर से गंदगी को खत्म करना ही होगा, ऐसे में इन सुअरों को शहर के बाहर करना होगा."

Bhopal Municipal Corporation President Kishan Suryavanshi
भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी

मंदिर के सामने चबूतरे पर सुअर की बलि देने से ग्रामीणों में रोष, दहशत का माहौल

भोपाल की 23 जगह चिन्हित: किशन ने लेटर में जिन 23 जगह को नगर निगम अध्यक्ष ने चिन्हित किया है. इसमें कोलार, होशंगाबाद, अवधपुरी और अयोध्या बायपास के इलाके हैं, जहां सबसे ज्यादा समस्याएं सुअरों के माध्यम से रहवासियों को परेशानी हो रही हैं. आपको बता दें कि नगर निगम भोपाल में 2012 में भी यह मामला बड़े पैमाने पर उठा था, उस दौरान निगम का स्वास्थ्य विभाग नारायण सिंह पाल देखा करते थे, जो एमआईसी सदस्य थे. तभी इस मामले को लेकर सुअरों को शहर से बाहर करने का मामला उठा था, लेकिन कई परिवार इन सुअरों को पालते हैं जिस वजह से यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. इधर नगर निगम अध्यक्ष के लेटर के बाद सुअर पालन के व्यवसाय से जुड़े लोग भी निगम अध्यक्ष मिले, लेकिन इस बारे में किशन सूर्यवंशी का साफ कहना है कि कुछ लोगों के लिए 25 लाख आबादी के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.