ETV Bharat / state

बड़ी खबर: बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी

author img

By

Published : May 24, 2021, 2:44 PM IST

बिहार में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गयी है. आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में यह फैसला लिया गया. 1 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. पढ़ें रिपोर्ट...

Chief Minister Nitish Kumar
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना: बिहार में फिर से लॉकडाउन बढ़ाया गया है. आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक थी. इसके बाद इसकी घोषणा की गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की. जिस प्रकार से राज्य में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें - सुशील मोदी ने सेनारी नरसंहार पर पूछे सवाल तो रोहिणी आचार्य ने सवालों की लगा दी बौछार, पढ़ें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करके लिखा, 'कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लाॅकडाउन लगाया गया था. आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई. लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है. अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है.'

पहले दो बार लगाया गया है लॉकडाउन

हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत पहले ही दे चुके थे. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद 5 मई को बिहार में लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी. पहले फेज में 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लगा और फिर दूसरी बार 10 दिनों के लिए लॉकडाउन 25 मई तक बढ़ाया गया था.

  • (2/2) लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) May 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

24 घंटे में 4002 नए मामले

राज्य में 24 घंटे में 4002 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है. इस तरह से राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 40,691 हो गई है. वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 107 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 8111 व्यक्ति इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.