ETV Bharat / state

Live Updates: वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत साढ़े 9 लाख से ज्यादा को लगा टीका

author img

By

Published : Jul 1, 2021, 6:48 AM IST

Updated : Jul 1, 2021, 10:47 PM IST

mp corona update
एमपी कोरोना अपडेट

22:45 July 01

एमपी में वैक्सीनेशन महाअभियान का दूसरा चरण रहा सफल

  • महाअभियान के दूसरे चरण में 9 लाख 76 हजार 514 लोगों का वैक्सीनेशन
  • अब तक कुल 2 करोड़ 12 लाख 85 हजार 815 लोगों को लगी वैक्सीन

18:12 July 01

एमपी में वैक्सीनेशन महाअभियान का दूसरा चरण जारी

  • शाम 5 बजे तक 8 लाख 34 हजार लोगों का वैक्सीनेशन
  • शाम 5 बजे तक आज का 87 फीसदी लक्ष्य पूरा किया गया

15:29 July 01

दोपहर 3 बजे तक साढ़े 6 लाख लोगों का वैक्सीनेशन

MP वैक्सीनेशन महाअभियान का दूसरा चरण जारी

दोपहर 3 बजे तक साढ़े 6 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

14:14 July 01

सुबह से टीकाकरण केंद्रों पर उमड़ी भीड़, वैक्सीन की नहीं कमी: मुख्यमंत्री

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के खिलाफ चल रही जंग को महा वैक्सीनेशन अभियान से हराने की तैयारी है, एक जुलाई से महा वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत हुई, सुबह से ही सेंटरों पर टीका लगवाने के लिए लोग पहुंच गए, लंबी कतारों के बीच लोगों ने कोरोना टीका लगवाया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर दोहराया है कि मध्य प्रदेश में वैक्सीन की कमी नहीं है, महा अभियान जारी रहेगा और जैसे-जैसे टीके आते जाएंगे वैसे-वैसे वैक्सीनेशन किया जाएगा.

11:20 July 01

IDRA ने स्पुतनिक लाइट के परीक्षण की अनुमति देने से किया इनकार

भारतीय दवा नियामक संस्था ने डॉक्टर रेड्डीज को भारत में स्पुतनिक लाइट के तीसरे चरण का परीक्षण करने की अनुमति देने से किया इनकार: सूत्र

10:17 July 01

देश में पिछले 24 घंटे में 48786 कोरोना संक्रमित, 1005 की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 48786 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जबकि 61,588 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. वहीं 1005 मौतें भी हुई हैं.

  • कुल संक्रमित: 3,04,11,634
  • ठीक हुए मरीज: 2,94,88,918
  • इलाजरत मरीज: 5,23,257
  • मृत मरीजों की संख्या: 3,99,459
  • कुल टीकाकरण : 33,57,16,019

09:14 July 01

सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल नहीं करने देने की सिफारिश

सरकारी पैनल ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को 2 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों पर Covavax #COVID19 वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण की क्लीनिकल ​​परीक्षण करने की अनुमति देने के खिलाफ सिफारिश की है: सूत्र

06:29 July 01

एमपी में 24 घंटे में मिले 33 कोरोना मरीज, 18 की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार को 33 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,89,804 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 15 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,969 हो गया है. वहीं 78 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 7,80,265 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 570 मरीज एक्टिव हैं.

Last Updated :Jul 1, 2021, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.