ETV Bharat / state

कथा वाचक के आंसू गिरने पर कमलनाथ का बयान, कहा- खुद को धर्म प्रेमी बताने वाली सरकार की हकीकत

author img

By

Published : Mar 1, 2022, 5:37 PM IST

रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सात दिवसीय महाआयोजन को प्रशासन ने दबाव डालकर पहले दिन ही स्थगित करा दिया. प्रशासन व्यवस्था संभालने में असफल साबित हुआ. यही सरकार की हकीकत है, जो खुद को धर्मप्रेमी बताते हैं.

shivraj
कमलनाथ

भोपाल। सीहोर के पास चितावलिया हेमा में रुद्राक्ष महोत्सव को प्रशासन द्वारा स्थगित किए जाने को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि सात दिवसीय महाआयोजन को प्रशासन ने दबाव डालकर पहले दिन ही स्थगित करा दिया. प्रशासन व्यवस्था संभालने में असफल साबित हुआ. यही सरकार की हकीकत है, जो खुद को धर्मप्रेमी बताते हैं. (kamalnath statment on rudraksha festival sehore)

क्या बोले नरेंद्र सलूजा

कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि सीएम शिवराज का क्षेत्र और शिव ज्ञान की गंगा बहाने वाले शिव महापुराण व रुद्राक्ष महोत्सव का सात दिवसीय महाआयोजन दवाब डालकर पहले दिन ही स्थगित करा दिया गया, क्योंकि प्रशासन लाखों श्रद्धालुओं की व्यवस्था संभालने में असफल साबित हुआ. एक कथा वाचक को आंखों में आंसू भरकर व्यासपीठ से इस सच्चाई को श्रद्धालुओं को बताना पड़े, तो इससे ज्यादा शर्मनाक प्रदेश के लिए कुछ नहीं हो सकता है. (rudraksha festival sehore)

kamalnath twitter
कमलनाथ का ट्वीट

ये है शिवराज सरकार की हकीकत
कमलनाथ ने कहा कि जो खुद को धर्मप्रेमी बताते हैं, यह उनकी सरकार की हकीकत है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु नाराज हैं. प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. (narendra saluja statement on cm shivraj)

कमलनाथ से डरी बीजेपी महामंथन कर रही है, भूपेंद्र गुप्ता का बयान कहीं 2018 की तरह घर न बैठ जाए

सीहोर के चितावलिया में चल रहा आयोजन
भोपाल से करीब 55 किलो मीटर दूर सीहोर के पास चितावलिया हेमा में पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव और कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे. यहां करीब 60 हजार के आने की उम्मीद थी, लेकिन ढाई लाख से ज्यादा लोग यहां पहुंचने से भोपाल-इंदौर हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. इसके बाद प्रशासन ने आयोजन को निरस्त करा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.